23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार लोगों में से दो की मौत, एक गंभीर घायल

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार लोगों में से दो की मौत, एक गंभीर घायलशादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार

less than 1 minute read
Google source verification
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार लोगों में से दो की मौत, एक गंभीर घायल

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार लोगों में से दो की मौत, एक गंभीर घायल


अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार लोगों में से दो की मौत, एक गंभीर घायल
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार
लुकवासा। जिले के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत देहरदा पुल के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में तीनो गंभीर घायल हो गए जिनमें से दो ने अस्पताल जाकर दम तोड़ दिया। एक का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। बाइक सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
घटना में घायल हुए बंटी आदिवासी (२८) निवासी ग्राम जमरेरा जिला अशोकनगर ने बताया कि वह अपने फूफा हल्के आदिवासी(४०) व चाचा लखन आदिवासी (२७) के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से भांजे की शादी में शामिल होने लुकवासा आ रहे थे। जब हम देहरदा के पास आए तो एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। घटना में हम तीनों गंभीर घायल हो गए। बाद में पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से हम तीनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां फूफा हल्के व चाचा लखन की मौत हो गई। पुलिस ने दोनो मृतकों के शवों का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर घटना के बाद मृतको के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।