24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्यकाल खत्म होते ही भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष के मैरिज गार्डन पर कार्रवाई, पक्के भवन भी तोड़े

करैरा में चली अतिक्रमण हटाने की मुहिम, डेढ़ दर्जन से अधिक तोड़े पक्के भवन

3 min read
Google source verification
कार्यकाल खत्म होते ही भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष के मैरिज गार्डन पर कार्रवाई, पक्के भवन भी तोड़े

कार्यकाल खत्म होते ही भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष के मैरिज गार्डन पर कार्रवाई, पक्के भवन भी तोड़े

शिवपुरी। कमलनाथ सरकार की ओर से इस समय पूरे प्रदेश में माफिया और अतिक्रमण कर बैठे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के नगर परिषद करैरा के भाजपा अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होते ही प्रशासन ने हाईवे किनारे बने उनके मैरिज गार्डन के एक हिस्से को अतिक्रमण मानकर तोड़ दिया। इसके अलावा प्रशासन ने डेढ़ दर्जन अन्य पक्के भवनों को तोडऩे के साथ महुअर पुल के पास से कुछ कब्जे हटा दिए। कार्यवाही के साथ ही बाजार में जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए, वे अपने आप ही अतिक्रमण तोड़ रहे हैं।

महत्वपूर्ण बात यह है कि एक तरफ जहां जिले के अंचल में अतिक्रमण तोडऩे की मुहिम चल रही है, वहीं जिला मुख्यालय पर इस मुहिम के अंतर्गत चार पहिया ठेले ही टारगेट पर हैं। करैरा में शासकीय भूमि पर किए गए कब्जों को हटाने के लिए बीते शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें नगरवासियों के साथ चर्चा कर प्रशासन ने कहा था कि जिन्हें नोटिस मिला है, वे या तो स्वत: ही हटा लें अन्यथा हम तोड़ देंगे।

बैठक के बाद अतिक्रामकों ने एक-एक ईंट निकालना शुरू कर दिया था,लेकिन उनकी गति इतनी धीमी थी कि कब्जा हटाने में महीना भर लग जाता। सोमवार की सुबह एसडीएम करैरा अरविंद वाजपेयी, तहसीलदार जीएस वैरवा, सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव सहित नपा का मदाखलत अमला जेसीबी लेकर पहुंचा। इस अमले के साथ नगर परिषद अध्यक्ष कोमल साहू भी थे, चूंकि उनका कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म हो गया, तो वे आमजन के साथ ही इस अमले के साथ रहे।

अंचल में तोडफ़ोड़, जिला मुख्यालय पर शांति
जिले के अंचल में लगभग हर दिन अतिक्रमण मुहिम के तहत कब्जों को तोड़ा जा रहा है, लेकिन जिला मुख्यालय पर कब्जे हटाने की बजाए चार पहिया ठेले वालों को टारगेट किया जा रहा है। अभी तक मुख्यालय पर नमोनगर में एक डुप्लैक्स तोड़ा गया, जिसे लेकर भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाते हुए कलेक्टर को अग्रवाल समाज के लोगों ने पिछले दिनों ज्ञापन सौंपा था। पहले अतिक्रमण में ही प्रशासन पर सवाल उठने की वजह से मुहिम की दिशा शहर के पक्के भवनों को छोडकऱ सडक़ पर लगने वाले ठेलों को यहां से वहां करके मुहिम के फार्मेट को भरने का प्रयास किया जा रहा है। शहर में मुहिम न चलाते हुए प्रशासन ने पहले बड़ौदी पर शासकीय भूमि मुक्त कराई तो वहीं खेड़ापति मंदिर की माफी की जमीन पर बनी दुकानों को तोड़ा गया, जबकि प्रशासन ने शुरुआती दौर में आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए थे।

करैरा में इनके तोड़े दुकान व मकान
नगर परिषद अध्यक्ष कोमल साहू की रजनी वाटिका (रजनी उनकी पत्नी का नाम है, जो इससे पूर्व अध्यक्ष रहीं) का 30 वाई 60 का बरामदा (हॉल जिसमें शादी का खाना बनता था), बाउंड्री व गेट तोड़ दिया। इसी वाटिका के पास बने शिवराज राय, राजू राय व बल्ला राय के मकान को जेसीबी से तोड़ दिया। इसी क्रम में जेसीबी ने महुअर नदी पुल के पास बने राकेश के मकान व कुछ कच्चे आवास भी तोड़ दिए। मुहिम के अंतर्गत सोमवार को करैरा में नरेंद्र कुमार जैन की दो दुकान व तलघर, शिवचरण साहू, महेद्र कुमार साहू के मकान का छज्जा व आगे का हिस्सा तोड़ा, भागेश गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, रज्जन सेठ के दुकान-मकान, तेग सिंह पाल की चार दुकानें व तलघर, भाव सिंह की वाउंड्री (40 फीट आगे थी), विजय सिंह सिकरवार का बरामदा, सतीश आर्य का 60 वाई 60 का कब्जा हटाया तथा चबूतरा तोड़ा। हालांकि उक्त लोग अपने भवन को खुद तोड़ रहे थे, लेकिन समयावधि खत्म हो जाने की वजह से प्रशासन ने उसे तोड़ दिया। पूर्व नप अध्यक्ष करैरा कोमल साहू ने बताया कि प्रशासन की कार्यवाही है,हमारे मैरिज गार्डन का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में था, जिसे सोमवार को प्रशासन ने तोड़ दिया। जब नगर में सभी के कब्जे टूट रहे हैं, तो हमारा भी टूट गया।