
शिवपुरी. शिवपुरी के रहने वाले युवक की लाश ग्वालियर के कछाई गांव के एक बाजरे के खेत में क्षत विक्षत हालत में मिली थी। 22 साल के युवक की हत्या की गुत्थी से अब जब पुलिस ने पर्दा उठाया है तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया है। दो बच्चों की जिस शादीशुदा महिला के प्यार के चक्कर में युवक पड़ा हुआ था दरअसल वही उसकी कातिल निकली है जिसने अपने पति व भाई के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या की थी। वारदात की रात शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी युवक को मिलने के लिए खेत पर बुलाया था।
प्रेमिका से मिलने गया पर वापस नहीं लौटा
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शिवपुरी के नरवर मगरौनी के रहने वाले रामनरेश गुर्जर नाम के युवक का ग्वालियर के खेरिया कछाई गांव की रहने वाली शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबंध था। महिला के दो बच्चे हैं और उसी से मिलने के लिए 18 सितंबर की रात को रामनरेश अपने एक दोस्त के साथ उसके गांव पहुंचा था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। दोस्त ने उसे गांव के पास एक पुलिया पर छोड़ दिया था और फिर वापस लौट आया था। इसके बाद 20 सितंबर को उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी। बाद में 24 सितंबर को रामनरेश की लात क्षत विक्षत हालत में एक बाजरे के खेत में मिली थी।
बाजरे के खेत में आखिरी मुलाकात
प्रेमी रामनरेश की हत्या की साजिश उसकी ही शादीशुदा प्रेमिका ने रची थी। उसने मिलने के बहाने रामनरेश को शिवपुरी से अपने गांव बुलाया और बाजरे के खेत में जब रामनरेश उससे मिलने पहुंचा तो पति व भाई के साथ मिलकर रामनरेश को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने जब प्रेमिका महिला से पूछताछ की तो वो पहले तो पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने सारा सच कबूल लिया। उसने बताया कि रामनरेश उसे बार बार मिलने के लिए बुलाता था जिससे वो परेशान हो चुकी थी इसलिए उसने पति कृष्णा और भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। जैसे रामनरेश मिलने के लिए खेत पर आया तो भाई ने उसके हाथ पकड़े और पति ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
देखें वीडियो- बुजुर्ग वकील और उसके बेटे को बीच रोड पर अर्धनग्न कर पीटा
Published on:
28 Sept 2023 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
