23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौचालय नहीं बनाए तो निरस्त होंगे बीपीएल कार्ड

महिला सरपंच ने खुले में शौच करने वालों को दिखाया भय

2 min read
Google source verification
BPL Card, Toilets, Panchayat, Model Village, Amola, Shivpuri news, shivpuri news in hindim mp news

अमोला. जिले के आदर्श ग्राम पंचायत सिरसौद की महिला सरपंच ने गांव को पूरी ओडीएफ घोषित कराने के प्रयास के क्रम में खुले में शौच करने वाले बीपीएल कार्ड धारकों को चेतावनी दी है कि यदि वह अपने घरों में शौचालय नहीं बनाएंगे तो उनके बीपीएल राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। महिला सरपंच को यह आइडिया एक माह में ९३ शौचालय बनने पर आया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिरसौद में तमाम प्रयासों के बावजूद भी जब बीपीएल कार्ड धारक ग्रामीणों ने खुले में शौच जाना बंद नहीं किया और अपने घरों में शौचालय नहीं बनाए तो पंचायत की महिला सरपंच रामलली अतर सिंह लोधी ने ग्रामीणों को हिदायत दी कि यदि उन्होंने 15 दिन के भीतर अपने घरों में शौचालय नहीं बनाए तो उनके बीपीएल राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। सरपंच के अनुसार ग्रामीणों ने उनकी चेतावनी के बाद इस बात पर सहमति जता दी है कि वह १५ दिन के भीतर अपने घरों में शौचालय बना लेंगे। महिला सरपंच के अनुसार उन्होंने पिछले माह सभी बीपीएल कार्ड धारकों को स्पष्ट किया था कि यदि वह अपने घरों में शौचालय बनाकर उनका उपयोग नहीं करेंगे तो उन्हें कार्ड पर राशन नहीं दिया जाएगा। इसका यह असर हुआ कि सितम्बर माह में बीपीएल कार्ड धारक ९३ लोगों ने अपने घरों में शौचालय बनाए।
मैं उधार सामान दिलवाने तैयार
महिला सरपंच रामलली के अनुसार शौचालय का पैसा हितग्राही के खाते में शौचालय तैयार होने के बाद आता है। ऐसे में वह बीपीएल कार्ड धारकों को उधार सामान दिलवाने तक को तैयार हैं। उन्होंने अभी तक पंचायत में तैयार हुए शौचालयों में से ५० प्रतिशत हितग्राहियों को बाजार से उधार सामान दिलवाया है, जिसका भुगतान हितग्राही ने खाते में पैसे आने के बाद किया है।

पौधरोपण कर स्वच्छता पखवाड़ा का किया समापन
करैरा।आईटीबीपी करैरा ने स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़े के दौरान 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2017 तक जिला शिवपुरी के कलोथरा गांव तथा प्रायमरी व मिडिल स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान इस प्रशिक्षण संस्थान में कलोथरा गाँव में लगभग सभी स्थानों पर साफ सफाई की, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत की, नालियों,गलियों व शौचालयों में बिल्चिंग विंग पाउडर का छिड़काव किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रामिणों व छात्रों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेत ुस्वच्छता से सम्बन्धित लैक्चर दिया गया, फिल्म दिखाई गई व निबन्ध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। 02 अक्टूबर 2017 को संस्थान प्रमुख श्री रमाकान्त शर्मा, उप महानिरीक्षक तथा जवानों ने कलोथरा गांव के प्रायमरी व मिडिल स्कूल में फलदार व छायादार पौधे लगाए।