16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहनों की आंखों के सामने फांसी के फंदे पर झूला भाई, चीखती रहीं बहनें

एक बहन ने बताया भाई को फांसी लगाता देख मदद के लिए पड़ोसियों को पुकारा पर कोई नहीं आया..

2 min read
Google source verification
shivpuri.jpg

शिवपुरी. शिवपुरी शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र की करौंदी कॉलोनी में बीती रात दो बहनों की आंखों के सामने उनका भाई फांसी की फंदे पर झूल गया। इस घटना को बंद कमरे की खिड़की से दोनों बहनों ने देखा। दोनों बहनों ने चीख-चीखकर पड़ोसियों से मदद भी मांगी, परंतु किसी ने मदद नहीं की। दोनों बहनों ने मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा और फंदे पर झूलते भाई को उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचीं, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सफाई कर्मचारी था मृतक
जानकारी के मुताबिक 24 साल का हिमांशु खरे शहर के दो बत्ती तिराहे पर स्थित शासकीय म्यूजियम में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ था। हिमांशु उर्फ सनी ने देर शाम अपने घर पर बैठ कर शराब पी। शराब पीने के बाद वह घर के अंदर गया और खुद को फांसी लगा ली। जब यह पूरा घटनाक्रम उसकी छोटी बहनों ने देखा तो उन्होंने भाई को फंदे से उतारा और ऑटो में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आईं। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचला, सड़क पर बिखरी लाशें, मची चीख पुकार

बहनों की आंखों के सामने लगाई फांसी
मृतक की बहन कंचन का कहना था कि उसके पापा को कैंसर हो गया है, इसलिए मम्मी-पापा मुंबई गए हैं। दादा रामदयाल बाजार गए हुए थे। भैया घर पर ही बैठकर शराब पीता था। बीती रात भी रोजाना की तरह घर पर बैठ कर ड्रिंक रहे थे। उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ और न ही कोई अन्य बात। शराब पीने के बाद वह अंदर गए और खुद को फांसी लगा ली। कंचन ने बताया कि घर के बाहर वाले कमरे में हिमांशु ने दरवाजा बंद कर फांसी लगाई थी। हमें खिड़की से भाई फांसी पर झूलता दिखाई दे रहा था। पड़ोसियों से मदद मांगी, परंतु दरवाजा खुलवाने कोई नहीं आया।
अगर पड़ोसी मदद कर दरवाजे को समय पर तोड़ देते तो उसके भाई की जान बच सकती थी।

यह भी पढ़ें- दूल्हे के दोस्तों को कमेंट करना पड़ा भारी, दुल्हन के भाइयों ने मिलकर पीटा, देखें वीडियो