28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाम पार्क व थीम रोड पर लगी लाइटों का कैबिनेट मंत्री न किया लोकार्पण

थीम रोड पर किए गए सौंदर्यीकरण एवं लगाई गईं लाइटों के अलावा बनाए गए पाम पार्क का लोकार्पण गुरुवार को कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे ने किया

less than 1 minute read
Google source verification
पाम पार्क व थीम रोड पर लगी लाइटों का कैबिनेट मंत्री न किया लोकार्पण

पाम पार्क व थीम रोड पर लगी लाइटों का कैबिनेट मंत्री न किया लोकार्पण

शिवपुरी . शहर के मध्य स्थित 13 किमी की थीम रोड पर किए गए सौंदर्यीकरण एवं लगाई गईं लाइटों के अलावा बनाए गए पाम पार्क का लोकार्पण गुरुवार को कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे ने किया। इस दौरान वो पार्क के बीच स्थापित की गई राजमाता विजयाराजे ङ्क्षसधिया की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
मेडिकल कॉलेज के सामने बनाए गए पाम आयलेंड पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए भव्य मंच बनाया गया था, जिसके एक साइड में भजन मंडली भी गायन कर रही थी। मंच पर खेल मंत्री के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रङ्क्षवद्र चौधरी, एसपी रघुवंश ङ्क्षसह भदौरिया सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। मंत्री ने पहले राजमाता विजयाराजे ङ्क्षसधिया की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया। तत्पश्चात उन्होंने थीम रोड लाइट ब्यूटीफिकेशन एवं पाम आयलैंड का लाइट जलाकर लोकार्पण किया।
रोशनी से दमकी थीम रोड
शिवपुरी शहर के मध्य से गुजरी हाईवे की 13 किमी लंबी सडक़ को थीम रोड बनाया गया। जिसमें सडक़ पर 24 स्वागत द्वार आकर्षक लाइङ्क्षटगों से बनाए गए हैं, जबकि मोर-बत्तख, त्रिशूल, डगरू व कमल का फूल सहित अन्य कृतियों की लाइटें डिवाइडर पर लगे बिजली के खंबों पर लगाई गई। यह सभी लाइटें जब 13 किमी की सड$क पर आज रात दमकीं तो पूरी थीम रोड का नजारा देखने लायक था।
केबडिय़ा की तर्ज पर बनाया पाम पार्क
शिवपुरी में यह पाम पार्क गुजरात के केबडिय़ा की तर्ज पर बनाया है। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के सामने पाम आयलैंड बनाया गया है, जिसमे ंनियॉन लाइटों के पाम पेड़ लगाए हैं।