27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार ने उड़ाया लायंस चौक, कार सवार चोटिल

लूट के मामले में फंस चुका है कार मालिक, नशे की हालत में बताए जा रहे हैं कार सवार।

2 min read
Google source verification
तेज रफ्तार कार ने उड़ाया लायंस चौक, कार सवार चोटिल

तेज रफ्तार कार ने उड़ाया लायंस चौक, कार सवार चोटिल

शिवपुरी. शिवपुरी शहर के पोहरी रोड पर स्थित लायंस चौक को शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया। हादसे में कार सवार युवक चोटिल हुए हैं। हादसे के समय कार में सवार युवक नशे की हालत में बताए जा रहे हैं। कार मालिक कुछ समय पूर्व लूट के मामले में फंस चुका है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पूरा चौराहा टूटकर बिखर गया तो फिर यदि हादसे के समय कोई पैदल राहगीर या दुपहिया वाहन सवार सामने आ जाता, तो उसका क्या हाल होता..? इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। शहर के व्यस्ततम चोराहों में शुमार पोलोग्राउंड व एमएम हॉस्पीटल के बीच स्थित लायंस चौक में शनिवार की रात लगभग 10.45 बजे एक तेज रफ्तार कार एसपी कोठी की तरफ से आते समय टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि न केवल चौराहा टूटकर बिखर गया, बल्कि वहां लगा सीसीटीवी कैमरे का खंबा भी सड़क पर पूरी तरह झुक गया। टक्कर मारने के कार वहीं फंस कर रह गई, जबकि उसमें सवार कार मालिक नितिन सोनी, अमन खरे सहित पांच लोग भी चोटिल हो गए। रात में ही इन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बतााते हैं कि कार में सवार युवक नशे की हालत में थे और यह लोग सिंहनिवास में एक बर्थ-डे पार्टी मनाकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। चूकि इस चौराहे से कलेक्ट्रेट की दूरी महज 50 मीटर है तथा 200 मीटर पर टै्रफिक ऑफिस तथा 250 मीटर पर पुलिस अधीक्षक का बंगला व ऑफिस है। पुलिस व प्रशासन के पहरुओं के ठिकाने इतने नजदीक होने पर भी नशे की हालत में इतनी तेज रफ्तार कार शहर मे एक चौराहा उड़ा देती है, लेकिन उन्हें कहीं कोई रोकने-टोकने वाला नही मिलता। इस हादसे ने शहर की टै्रफिक व कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए।

अक्सर रहती है यहां भीड़
इस चौराहे के पास ही एमएम हॉस्पीटल है, जिनमें भर्ती रहने वाले मरीजों के अटैंडर चौराहे के आसपास ही घूमते रहते हैं। इसके अलावा यह चौराहा नवाब साहब रोड, पोहरी रोड, कलेक्ट्रेट व शहर प्रवेश का प्रमुख रास्ता है। इसलिए यहा अक्सर लोगों की मौजूदगी रहती है। यह तो शुक्र है कि जब यह हादसा हुआ, तब कार के आगे कोई पैदल राहगीर या दुपहिया वाहन सवार नहीं आया, अन्यथा उसका क्या हश्र होता, इसका अंदाजा चौराहे की सिथति को देखकर लगाया जा सकता है।

उपचुनाव में पकड़ी गई थी कार
जिस तेज रफ्तार कार ने लायंस चौक उड़ा दिया, वह बीते 30 अक्टूबर को पोहरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बिना परमीशन के चुनाव प्रचार करते व चुनाव सामग्री सहित जब्त की गई थी। चुनाव के दौरान पकड़े जाने के बाद यह कार पोहरी थाने में रखी हुई थी। वहां से छूटकर आने के बाद फिर यह हादसे का शिकार हो गई।