20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन के बटवारे के विवाद पर तीन भाईयों ने की बड़े भाई की मारपीट

जमीन के बटवारे के विवाद पर तीन भाईयों ने की बड़े भाई की मारपीटआरोपी भाईयों के खिलाफ मामला दज

less than 1 minute read
Google source verification
जमीन के बटवारे के विवाद पर तीन भाईयों ने की बड़े भाई की मारपीट

जमीन के बटवारे के विवाद पर तीन भाईयों ने की बड़े भाई की मारपीट


जमीन के बटवारे के विवाद पर तीन भाईयों ने की बड़े भाई की मारपीट
आरोपी भाईयों के खिलाफ मामला दज
शिवपुरी। जिले के गोवर्धन थाना अंतर्गत ग्राम बूढदा में जमीन के बटवारे के विवाद पर तीन भाईयो ने मिलकर अपने बड़े भाई के साथ जमकर मारपीट कर दी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बूढदा गांव निवासी ओमी उर्फ ओमप्रकाश (५०)पुत्र प्रभूदयाल रजक ने बताया कि सत्यभान, गंगाराम व रामनिवास रजक उसके भाई है। गंगाराम शिवपुरी रहता है जबकि सत्यभान व रामनिवास ग्वालियर रहते है। हमारे बीच जमीन के बटवारे को लेकर कई दिनो से विवाद चल रहा है। इसी बात पर बीते रोज मेरे तीनो भाईयो ने मुझे बनिया के बजरंग मन्दिर पर फोन कर जमीन के बारे में बता करने बुलाया। सूचना पर वह अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचा तो तीनो भाई उससे जमीन छोडऩे की बात करने लगे। इस पर मैने जमीन छोडऩे से मना कर दिया तो तीनो ने मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी। पत्नी ने बीच-बचाव किया तो भाईयो ने अपनी भाभी को भी नही छोड़ा और उसकी मारपीट की। बाद में घायल हालत में ओमप्रकाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।