
शिवपुरी. जिले रबी की फसलों की बोवनी का रकबा गिरदावरी ऐप पर फीड न करने के कारण पिछोर, पोहरी, बदरवास, खनियांधाना, कोलारस के 47 पटवारियों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकी गई हैं।
उल्लेखनीय है कि पटवारियों को उनके हल्के में हुई फसल बोवनी की जानकारी गिरदावरी ऐप पर दर्ज करनी होती है परंतु पिछोर के हल्का 8 7 नगरेला के जयकुमार दुबे, 71 कालीपहाड़ी डामरौन, 72 भितरगवा के पुष्पेन्द्र शर्मा, 24 पिपरो, 23 खडोय के विजय रघुवंशी, 41 भयावन, 40 नदना के महेश सोनी, 48 ढला के भुवानसिंह वामनिया, 1 करमई के गोपालदास कोली, 33 आसपुर, 10 नागुली के रामू देवरिया, 12 बरेला, 11दरगवां के पवन भार्गव, 47 बमेरा, 45 खैरवास के रवि राहौरा, 101 जुंगीपुरा के रामानंद बिदुआ, 35 दुल्हई, 36 मनपुरा के लाखनसिंह बालरे, 56 सुजावनी के आशीष शर्मा, 29गणेशखेडा, 14 विजयपुर के हल्केराम नरवरिया, 54 गोचोनी के जितेन्द्र इंदौरिया, 55 हिम्मतपुर, 57 बदरखा के अशोक मिश्रा, 21 पडोरा के रामकुमार कोली।
तहसील खनियांधाना के हल्का 40 क्यारा, 42 खजरा, 39 पहाडपुर के रमाशंकर लोधी, 6 घिलोंधरा, 38 टाला पहाडी के विनोद जाटव, 25 खनियांधाना के अनिल इक्का, 37 बसाहर, 36 खिरकिट के रघुवीर जाटव, 16 महरौली के जितेन्द्र चौबे, 35 मुहारीकला के रघुराम भगत, 28 नदनवारा, 22 सिलपुरा के प्रीति त्रिपाठी, 57 पातीचक के नाथूराम आदिवासी। तहसील पोहरी के हल्का क्रमांक 48 भटनावर, 55 बीलवराकला के विवेकानंद शर्मा, 6 1कृष्णगंज के पवन शर्मा, तहसील बैराड के हल्का क्रमांक 13 टोरिया खालसा, 17 खरई डाबर के जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव, 15 ऐंचवाडा के देवेन्द्र गौड। तहसील कोलारस के हल्का क्रमांक 50 उन्हाई, 8 1 पिपरौदा जागीर के बृजेश पाण्डे, 26 खोंकर के गिर्राज धाकड़, 7 देहरोद, 13 गोहरी के आशीष शर्मा, 58 इमलावदी के अनिल भागोरिया, 37 गुढा की निशा शर्मा, 75 कार्या के नेकराम आदिवासी, 9 कोटानाका, 2 पाडोदा के प्रकाश आदिवासी, 34 गोहरी के कृष्णकांत शर्मा, 69 धुआं के भूरालाल पटैरिया। तहसील बदरवास के हल्का क्रमांक 66 श्रीपुर के पारथ सिंह किरार, 4 अगरा के कुलदीप गौड, 64 पगारा, 54 मथना के दीपक रघुवंशी, तहसील करैरा के हल्का क्रमांक 59 दावरदेही के अखिलेश जोशी, 29 मुंगावली के पूरन बरेलिया, 21 बांसगढ के सुखलाल जाटव, 17 नारही के माधव राजे, 54 सेमरा के बलराम धाकड, 68 पपरेडू के राकेश श्रीवास्तव एवं तहसील नरवर के पीपलखेडा के अलिस सियुष तिर्की ने जानकारी फीड नहीं की। इसके चलते कलेक्टर तरूण राठी ने सभी की दो-दो वेतनवृद्धियां रोकी हैं।
पीएचई उपयंत्री व सहायक यंत्री को दिए नोटिस
कोलारस एवं बदरवास जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में पानी की समस्या गहराने एवं हैंडपंप व नलजल योजना में लापरवाही बरतने पर पीएचई के उपयंत्री व सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जिला पंचायत सीईओ नीतू माथुर ने जारी किए। साथ ही यह निर्देश दिए कि तीन दिन के अंदर हैंडपंप व नलजल योजना शुरू की जाएं। जिला पंचायत सीईओ नीतू माथुर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि बंद हैंडपंप एवं नलजल योजनाओं का सतत् भ्रमण कर उन्हें तीन दिवस के अंदर दुरुस्त कर क्रियाशील बनाया जाए। साथ ही उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि ऐसी नलजल योजनाएं, जो विद्युत आपूर्ति के कारण बंद हैं, उनको भी त्वरित निराकरण की कार्रवाई करें। इस आशय के निर्देश उन्होंने शुक्रवार को जनपद पंचायत कोलारस एवं बदरवास में सरपंच, सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ ब्रह्मेन्द्र गुप्ता, पीएचई ईई एसएल बाथम के अलावा कोलारस एवं बदरवास जनपद के अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
11 Nov 2017 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
