
घूसखोर हवलदार गिरफ्तार : इस काम के एवज में पीड़ित से मांगे थे 5 हजार, VIDEO
सरकार की तमाम सख्तियों और लोकायुक्त पुलिस की लगातार कार्रवाइयों के बावजूद मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों के साथ साथ पुलिस थानों में रिश्वतखोरी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम ये है कि, यहां रोजाना घूसखोर अफसर और कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा रहे हैं। इसी तरह रिश्वतखोरी का ताजा मामला सूबे के शिवपुरी जिले से सामने आया है। जहां लोकायुक्त टीम ने पुलिस महकमे के हवलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। फिलहाल, पकड़े गए पुलिसकर्मी के खिलाफ आगे की कारर्वाई चल रही है।
बता दें कि, बुधवार की की दोपहर 1.30 बजे ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाने में हवलदार कदम सिंह पिता भग्गूराम बाथम को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर लोकायुक्त निरीक्षक आराधना डेविस ने बताया कि, दो दिन पहले ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में जिले के बदरवास नगर के आरके पुरम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले रामनारायण कुशवाह ने रिश्वतखोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसकी गाड़ी से 20 अप्रैल को एक एक्सीडेंट हो गया था। उस मामले में कोर्ट में चालान पेश करने की एवज में बदरवास थाने में पदस्थ हवलदार कदम सिंह उनसे 5 हजार की रिश्वत मांग रहा है।
घेराबंदी कर हवलदार को दबोचा
इस पर लोकायुक्त पुलिस ने हवलदार की रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग के लिए पीड़ित के साथ एक आरक्षक बदरवास भेजा। इसके बाद मामले की तस्दीक करने के बाद लोकायुक्त टीम ने बुधवार को योजनाबद्ध तरीके से हवलदार कदम सिंह को बदरवास पुलिस थाने में ही 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा है। फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Published on:
03 May 2023 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
