
प्यार में बाधा बने युवक की मौसेरे भाई ने कराई हत्या
शिवपुरी. शहर की देहात थाना पुलिस ने बीते दिनों बांसखेड़ी के पास हुए अंधे कत्ल के मामले को ट्रेस करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर उसकी मौसी के लडक़े के इशारे पर चार लोगों ने सिर कुचलकर की थी।
टीआई विकास यादव ने बताया कि 17 अप्रेल को बांसखेड़ी रोड किनारे एक युवक का शव सिर कुचली हालत में मिला था। चेहरा स्पष्ट न होने से मृतक की पहचान नहीं हो पाई। दो दिन बाद मृतक के परिजन उसे तलाशते हुए देहात थाने पहुंचे और शव की पहचान रविन्द्र जाटव(38) निवासी पहाड़ाखुर्द थाना मायापुर के रूप में की। पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल व सीडीआर निकाली तो उसमें पता चला कि मौत से पूर्व रविन्द्र की आखिरी बात पवन जाटव से हुई थी। पुलिस ने पवन को राउंडअप कर जब पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया और पुलिस ने मुख्य आरोपी श्यामलाल जाटव (45) निवासी देवरी जो कि मृतक की मौसी का लडक़ा है, उसके साथ श्यामलाल के भांजे पवन जाटव(25) निवासी बिजरौनी, श्यामलाल का मुंहबोला ***** जीत कुमार जाटव (25) निवासी जोलन थाना ईसागढ़, अंकेश जाटव व अभिषेक लोधी निवासीगण जोलन ईसागढ़ को पकड़ लिया। इन लोगों ने रविन्द्र को शराब के नशे में धुत्त करने के बाद सिर पर पत्थर पटककर मार दिया था। मामले को ट्रेस करने में टीआई विकास यादव व उनकी टीम की भूमिका रही।
श्यामलाल ने दी थी भांजे व साले को हत्या की सुपारी
श्यामलाल जाटव मृतक रविन्द्र जाटव की मौसी का लडक़ा है। श्यामलाल का काफी सालों से रविन्द्र के घर आना-जाना था और उसके रविन्द्र की पत्नी से अवैध संबंध थे। करीब डेढ़ साल पहले जब रविन्द्र ने इस बात का विरोध किया तो श्यामलाल व रविन्द्र की पत्नी का मिलना-जुलना बंद हो गया। पत्नी ने भी श्यामलाल को साफ शब्दों में उसके घर आने से मना कर दिया। इसी बात पर श्यामलाल बोखलाया हुआ था और वह कई दिन से रविन्द्र को रास्ते से हटाना चाह रहा था और उसने अपने भांजे पवन जाटव व साले जीत कुमार को कुछ पैसे देकर रविन्द्र की हत्या की सुपारी दे दी। भांजे व साले ने अपने दो दोस्त अंकेश व अभिषेक के साथ मिलकर महज शराब पार्टी के खर्चे में इस घटना को अंजाम दे दिया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पवन ने 17 अप्रेल को फोन कर रविन्द्र को शराब पार्टी करने के लिए बुलाया। पहले पवन, जीत व रविन्द्र ने ग्राम खरैह कोलारस में शराब पी। इसके बाद यह लोग बाइक से देहरदा चौराहे आ गए। यहां पर ईसागढ़ क्षेत्र में रहने वाले पवन के दोस्त अंकेश जाटव व अभिषेक लोधी आ गए। फिर यह लोग शिवपुरी के बड़ौदी क्षेत्र में आए और फिर शराब का दौर चला। इसमें आरोपियों ने रविन्द्र को अधिक शराब पिला दी और बांसखेड़ी रोड पर ले जाकर उसकी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर वहां से मृतक की बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक जीत के घर से बरामद की है।
Published on:
25 Apr 2023 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
