
शिवपुरी. शहर के कोतवाली अंतर्गत रजिस्ट्रार कार्यालय के आगे जमीन बेचने को लेकर एक ही परिवार के लोगों में विवाद हो गया और चचेरे भाईयों ने अपने भाई के साथ मारपीट कर दी। रोड पर हो रही घटना के कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को कोतवाली ले गई। जहां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उसके चाचा व तीन बेटों पर मारपीट का केस दर्ज किया है।
जमीन बेचने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक विजय यादव निवासी ग्राम चिटौरी व कल्याण यादव अपने तीन बेटों राजू, जगमोहन व अचल के साथ मिलकर रजिस्ट्रार कार्यालय में अपनी जमीन को बेचने आए थे। यहां पर पैसे के लेनदेन को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हुआ और कल्याण यादव ने अपने तीनों बेटों के साथ मिलकर विजय यादव व उसके परिजनों से मारपीट कर दी। घटना रजिस्ट्रार व जिला न्यायालय के पास हुई। मारपीट होते हुए का वीडियो लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर मामले की सूचना पर से कोतवाली पुलिस ने विवाद कर रहे लोगों को रोका और कोतवाली ले गए। यहां पर पुलिस ने विजय की शिकायत पर कल्याण यादव व उसके तीन बेटो पर केस दर्ज किया है।
Published on:
15 Feb 2024 10:16 pm

बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
