
रोड से गुजरता विशालकाय मगरमच्छ।
रन्नौद. कस्बे में गुरुवार की सुबह एक विशालकाय मगरमच्छ माधव सरोवर तालाब से निकलकर रोड किनारे स्थित हनुमान मंदिर के पास आ गया। अचानक से ग्रामीणों ने जब मगरमच्छ को देखा तो उन्होंने तुरंत मामले की सूचना वन विभाग को दी, बड़ी बात यह रही कि एक बीट गार्ड के अलावा मौके पर कोई रेस्क्यू दल नहीं आया। ऐसे में ग्रामीणों ने ही मगर को रस्सी व डंडों की मदद से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फिर से नदी में पहुंचा दिया।
जानकारी के मुताबिक रन्नौद क्षेत्र में पिछले 2 दिन से बारिश का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गुरुवार सुबह 8 बजे जब ग्रामीण अपने मवेशियों को लेकर जंगल की तरफ जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा हनुमान मंदिर के पास एक 8 से 10 फीट का विशालकाय मगरमच्छ आराम से पड़ा था। ग्रामीण उसे देखते ही भयभीत हो गए और उन्होंने तुरंंत मामले की सूचना रन्नौद बीट गार्ड के अलावा शिवपुरी के वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना के 3 घंटे बाद भी मौके पर कोई नहीं आया। ऐसे में इधर से उधर विचरण करता रहा, वहीं ग्रामीणों ने ही उसे रस्सी से बांधने की कोशिश की। बाद में डंडों की मदद से उसे भगाने का क्रम शुरू हुआ तो मगरमच्छ रोड से गुजरते हुए वापस तालाब में चला गया। मगरमच्छ को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी पहुंच गई थी, बस जिसका इंतजार सभी करते रहे वही वन विभाग की रेस्क्यू टीम नही पहुंची। यहां बता दें कि बारिश के दिनों में कुछ साल पूर्व पहले भी एक मगरमच्छ आया था।
Published on:
06 Aug 2020 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
