
नीलांकरै और अक्करै को महानगर के सबसे साफ समुद्र तट
विकास यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ विवाद
क्रॉस केस दर्ज
बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम अटरूनी में बीती रात विकास यात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के अगले दिन दोनो पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अटरुनी गांव के सरकारी स्कूल में बीती रात विकास यात्रा पहुंची थी। विकास यात्रा में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी मौजूद थे। विकास यात्रा का कार्यक्रम समाप्त होते ही ग्रामीणों के दो गुटो में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। दोनों पक्षों में महिलाएं भी शामिल थी। विकास यात्रा के दौरान हुए झगड़े का वीडियो किसी ग्रामीण ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। झगड़े के बाद आज दोनों पक्षों ने बदरवास थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है शिकायतकर्ता राजा राम (३९)पुत्र संग रामपाल निवासी अटरुनी का कहना है कि गांव के ही रहने वाले करण जाटव की बिजली सप्लाई को हमने अपनी निजी डीपी से हटा दिया था। इसी बात को लेकर करण सिंह जाटव, बृजेश जाटव ने मेरे व मेरे परिजनों के साथ मारपीट की है। दूसरे पक्ष से अटरूनी निवासी करण जाटव ने बताया कि वह विकास यात्रा में शामिल होकर वह और उसके परिजन वापस घर लौट रहे थे। तभी राजाराम पाल, रामगोपाल, सीताराम आदि ने उसके साथ व परिजनो से मारपीट की। पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बॉक्स-
विकास यात्रा में विधायक से लोगों का हुआ मुॅहबाद
यहां बता दें कि कोलारस विधानसभा में दो से तीन बाद स्थानीय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का ग्रामीणों व अन्य जनप्रतिनिधियों से गांव में चल रहे विकास कार्यो को लेकर मुॅहबाद हो चुका है। ३ से ४ वीडियो मुॅहबाद की सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है। रविवार को भी एक गांव में विकास यात्रा में बैठा युवक तालाब निर्माण को लेकर विधायक से उलझ गया। बाद में पुलिसकर्मी उस युवक को कार्यक्रम में से बाहर उठाकर ले गए।
Published on:
21 Feb 2023 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
