
पुरानी जर्जर पानी की टंकी तोड़ते समय मजदूर पर गिरी दीवार
पुरानी जर्जर पानी की टंकी तोड़ते समय मजदूर पर गिरी दीवार
जिला अस्पताल में हुई मौत
पिछोर। जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नांद में मंगलवार को सुबह से पंचायत द्वारा पुरानी जर्जर पानी की टंकी को तोडऩे का काम चल रहा था। इसी दौरान टंकी की दीवार मजदूर पर गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए पहले पिछोर अस्पताल फिर जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम नंाद में करीब ३० फीट ऊंची एक पानी की टंकी थी। यह टंकी काफी जर्जर हो गई थी। इसलिए टंकी को तोडऩे का काम मजदूरों द्वारा मंगलवार को कराया जा रहा था। इसी दौरान टंकी की एक तरफ की दीवार एक मजदूर रतिराम (३५)पुत्र हरनाम लोधी पर आकर गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रतिराम को इलाज के लिए पहले पिछोर अस्पताल फिर जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर इलाज के दौरान रतिराम ने दम तोड़ दिया। रतिराम के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसकी मौत हुई है। परिजनो ने शिवपुरी में मृतक का पीएम नही कराया। उनका कहना है कि हम खनियाधाना में पीएम कराएगें। खास बात यह है यह घटना होने के बाद अब पीएचई व पंचायत दोनो एक-दूसरे पर टंकी तोडऩे का काम होना बता रहे है। जबकि पीएचई यह काम पंचायत को दे चुकी है, इसका पीएचई पर आदेश है। इधर पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात बोल रही है।
Published on:
07 Jun 2023 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
