21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन करोड़ से निर्मित बस स्टैंड पर साफ-सफाई न होने से लगा गंदगी का अंबार

पोहरी रोडस्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंडपर चौतरफा गंदगी से जहां यात्री व दुकानदार परेशान हैं, वहीं पानी की उपलब्धता नियमित न होने की वजह से यात्री भी खाली बोतल लिए यहां-वहां भटकते रहते हैं। यात्री प्रतीक्षालय में यात्री कम व आवारा जानवर अधिक रहते हैं।

2 min read
Google source verification
तीन करोड़ से निर्मित बस स्टैंड पर साफ-सफाई न होने से लगा गंदगी का अंबार

तीन करोड़ से निर्मित बस स्टैंड पर साफ-सफाई न होने से लगा गंदगी का अंबार

शिवपुरी। पोहरी रोडस्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंडपर चौतरफा गंदगी से जहां यात्री व दुकानदार परेशान हैं, वहीं पानी की उपलब्धता नियमित न होने की वजह से यात्री भी खाली बोतल लिए यहां-वहां भटकते रहते हैं। यात्री प्रतीक्षालय में यात्री कम व आवारा जानवर अधिक रहते हैं। बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष सहित दुकानदारों ने भी कई बार नपा को पत्र देकर साफ-सफाई के लिए आग्रह किया, लेकिन नगरपालिका ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। जबकि इस बस स्टैंड पर मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान जाने वाले लोगों की आवाजाही बनी रहती है। लगभग 3 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाए गए इस बस स्टैंड की साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगरपालिका की है, लेकिन नपा के जिम्मेदारों ने इसे ठेके पर उठा दिया। बस स्टैंड पर जहां कंडम बसों के खड़े रहने से उनके नीचे इतना अधिक कचरा व गंदगी इक_ी हो गई कि अब वो जगह कचराघर नजर आने लगी। इसके अलावा बस स्टैंड पर दुकानों के आसपास बनाई गईं नालियोंं में निकासी न होने से वो गंदगी से भरी पड़ी हैं। सुलभ शौचालय के आसपास गंदा पानी भरा रहता है।


बस स्टैंड के अंदर दुकानों के आसपास
बस स्टैंड पर बनाई गई नालियों की निकासी न होने की वजह से गंदगी से भरी इन नालियों से पूरे समय दुर्गंध उठती रहती है। गंदा पानी पूरे समय भरा रहने की वजह से उसका रंग भी पहले हरा और अब काला हो गया है। गर्मी के मौसम में मच्छर सहित वैक्टीरिया-वायरस भी तेजी से पनपते हैं, जिससे यात्रियों के बीमार होने का खतरा बना हुआ है।



हवादार यात्री प्रतीक्षालय
बस का इंतजार करने के लिए बस स्टैंडपरिसर में ही यात्री प्रतीक्षालय भी बना हुआ है, लेकिन इसमें लगाई गई लोहे की खिड़कियों में जंग लग गया, लेकिन उसमें जाली या कांच अभी तक नहीं लगाए गए। चौतरफा हवादार इस प्रतीक्षालय में चौतरफा गंदगी फैली रहती है, क्योंकि इसमें यात्री कम और आवारा मवेशी अधिक रुकते हैं।

एकमात्र प्याऊ की टंकी भी सूखी
पूरे बस स्टैंडपर एकमात्र प्याऊ के नाम पर प्लास्टिक की दो बड़ी टंकियां ग्वालियर-गुना व राजस्थान डिपो के बीच मौजूद है। यह टंकियां अक्सर खाली रहती हैं और लगातार तीन-चार दिन तक इनमें पानी नहीं डलवाया जाता। चूंकि अब गर्मियां भी शुरू हो गईं, इसलिए यात्रियों को पानी की जरूरत रहेगी। स्टैंडपर स्थित राकेश गोयल की दुकान से बस वालों के अलावा यात्री बोतल भरकर ले जाते हैं।

दो अलग-अलग रूटों के गेट
शिवपुरी बस स्टैंड के अंदर जाने के दो गेट हैं, तथा यह दोनों ही गेट पूरी तरह से ऊबड़-खाबड़ हैं। इनमें एक गेट व स्टैंडसे ग्वालियर-गुना, अशोकनगर, झांसी उप्र व कोटा राजस्थान की बसों का संचालन होता है, जबकि दूसरे गेट वाले स्टैंड से पोहरी, बैराड़, श्योपुर व मुरैना रूट की बसें चलती हैं। दोनों ही स्टैंडों पर गंदगी चौतरफा बिखरी रहती है।

बस स्टैंड पर झाडू नहीं लगती, तीन-चार दिन तक पानी नहीं रहता। परिसर में स्टॉल व ठेले लगा दिए गए हैं, जिनसे ठेेकेदार को वसूली से मतलब रहता है। संपर्क सूत्र यात्री बसों के लिए पीछे की तरफ जगह दी है, लेकिन वे गुना-ग्वालियर के स्टैंडपर लगाते हैं।
रणवीर सिंह यादव, अध्यक्ष बस ऑपरेटर यूनियन शिवपुरी


यह बात सही है कि शिवपुरी बस स्टैंड पर दो अन्य स्टेट के यात्रियों की आवाजाही रहती है। वहां पर जो भी अव्यवस्थाएं आपने बताई हैं, उन सभी को मैं दिखवा लेती हूं। जल्द ही हम बस स्टैंड को बेहतर और साफ-सुथरा बनाएंगे।
अनुग्रहा पी, कलेक्टर व प्रशासक नपा शिवपुरी