
बस स्टैंड पर नशे में धुत एएसआइ व हवलदार ने दंपती को पीटा
शिवपुरी/पिछोर. शिवपुरी जिले के पिछोर बस स्टैण्ड पर दो पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में रविवार को एक युवक व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीडि़त इसकी शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचे तो मेडिकल कराकर बिना एफआइआर के खानापूर्ति कर मामले को चलता कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पिछोर नगर में बस स्टैण्ड के पास गोपाल मंदिर प्रांगण में रविवार दोपहर लगभग 3 बजे प्रमोद पुत्र रामेश्वर शर्मा निवासी ऊमरीकलां अपनी पत्नी सुस्मिता शर्मा व दो बच्चों के साथ खनियांधाना से आया था। यहां पास ही झाडिय़ों में प्रमोद शर्मा लघुशंका करने लगा तभी थाना भौंती में पदस्थ एएसआई सुखदेव भगत व पिछोर थाने के प्रधान आरक्षक दीपक चौहान व दो अन्य लोग जो पास में ही बने पुलिस क्वार्टर में दारू पी रहे थे, वहां आए और चारों ने उसके साथ मारपीट कर दी। प्रमोद की पिटाई होते देख उसकी पत्नी सुस्मिता शर्मा बचाने आई तो पुलिसकर्मियों ने उसे भी नही छोड़ा और उसकी भी पिटाई कर दी। घटना के दौरान वहां भीड़ एकत्रित हो गई और कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इधर पीडि़त प्रमोद परिवार के साथ पिछोर थाने में शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने महज प्रमोद का मेडीकल कराकर व शिकायती आवेदन लेकर उसे चलता कर दिया।
शव चार या पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। परिजन ने कोई गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई थी। परिजन ने किसी पवन नाम के युवक पर संदेह जाहिर किया है। पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
विजय यादव, एसडीओपी, कोलारस
Published on:
04 Dec 2022 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
