18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करैरा में दिनदहाड़े रेत माफिया ने लहराए हथियार

करैरा में दिनदहाड़े रेत माफिया ने लहराए हथियाररेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पर टोकन न मिलने से रात में रखवाया थाने मेंटीला रोड पर सुबह आमने-सामने आए दोनों पक्ष, पुलिस ने कराया राजीनामा

2 min read
Google source verification
करैरा में दिनदहाड़े रेत माफिया ने लहराए हथियार

करैरा में दिनदहाड़े रेत माफिया ने लहराए हथियार


करैरा में दिनदहाड़े रेत माफिया ने लहराए हथियार
रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पर टोकन न मिलने से रात में रखवाया थाने में
टीला रोड पर सुबह आमने-सामने आए दोनों पक्ष, पुलिस ने कराया राजीनामा
शिवपुरी/करैरा। रेत के अवैध कारोबार के लिए चर्चित करैरा में सोमवार को दिनदहाड़े रेत माफिया ने सरेराह हथियार लहराकर अपनी रंगदारी दिखाई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जब विरोध दर्ज कराया तो फिर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। एक समय हालात ऐसे बन गए कि रायफल लोड होने लगींं। इस दौरान उस रोड से निकलने वाले राहगीरों सहित आसपास रहने वाले लोग भी दहशतजदा हो गए। यह विवाद रात में माफिया द्वारा पकड़ी गई बिना टोकन की ट्रेक्टर ट्रॉली की वजह से हुआ, जिसे उन्होंने पुलिस थाने में रखवा दिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि नगर में दिनदहाड़े रेत माफिया ने हथियार लहराए, लेकिन थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने की बजाए उनके बीच राजीनामा करवा दिया, क्योंकि रेत में हिस्सेदारी सभी की है।
आज दोपहर लगभग 12 बजे टीला रोड पर स्थित साईं दरबार होटल पर चार पहिया वाहन आकर रुके तथा उसमें से हथियारबंद लोग उतरे। उक्त लोगों ने पहले तो वहां पर गाली-गलौच किया और फिर अपने हथियार लोड करके गोली मारने की धमकी दी। इस बीच कुछ स्थानीय लोग भी वहां आ गए और उन्होंने भी उसी अंदाज में जब जवाब दिया तो वो हथियारबंद लोग अपने वाहनों में सवार होकर निकल गए। इसके कुछ देर बाद रवि यादव नामक व्यक्ति, जो बाहर का होने के साथ ही बाहर के हथियारबंद लोगों की मदद से करैरा के चितारी, मछावली, बगेधरी, बीजौर, सीहोर में अवैध रूप से रेत का उत्खनन करके टोकन पर वाहनों को निकाला जा रहा है। रेत का यह अवैध कारोबार बाहर के लोगों ने अपने हाथ में ले लिया है, जिसके चलते स्थानीय रेत माफिया में भी इस बात को लेकर नाराजगी है।
यह थी विवाद की वजह
रविवार की रात एक ट्रेक्टर ट्रॉली रेत भरकर निकल रही थी, जिसे बाहर के रेत माफिया ने रोक कर जब उसका टोकन देखा तो वो किसी दूसरे ठेकेदार का था, जिसे उन्होंने न मानते हुए अपना टोकन मांगा। ट्रेक्टर वाले ने कहा कि हमारे पास तो यही टोकन है, जो हमें दिया गया, अब यदि दिन होता तो रेत बेचकर तुम्हारा टोकन ले लेते। इस पर रेत माफिया नहीं माने और उन्होंने ट्रेक्टर ट्रॉली करैरा थाने में रखवा दी।
ट्रेक्टर मालिक सहित अन्य लोगों ने जताया विरोध
थाने में रखे ट्रेक्टर को छुड़वाने के लिए जब ट्रेक्टर मालिक व अन्य स्थानीय लोगों ने बात की तो बाहरी रेत माफिया अपने वाहनों में हथियारों से लैस होकर टीला रोड पर साईं दरबार होटल पर पहुंच गए। यहां पर दोंनो पक्षों के बीच न केवल जमकर गाली-गलौच हुआ, बल्कि रायफल लोड करने तथा गोली मारने तक की नौबत आ गई। इस दौरान रोड से निकलने वाले राहगीरों एवं आसपास रहने वाले लोग दहशतजदा हो गए।
बोले टीआई: हो गया राजीनामा
रेत कारोबारियों के दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें बाद में समझौता हो गया। उनके पास जो हथियार हैं, वो सभी लायसेंसी हैं, तथा कारोबार करने में सुरक्षा के लिए लाए हैं। अब उनके बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।
सुरेश शर्मा, टीआई करैरा