
मुक्तिधाम के साथ स्कूल की जमीन पर दबंगो का कब्जा
मुक्तिधाम के साथ स्कूल की जमीन पर दबंगो का कब्जा
शिकातयों के बाद भी अधिकारियों ने नही की कोई कार्रवाई
कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत ग्राम देहरदा गणेश में कुछ दंबग लोगों ने गांव की मुक्तिधाम सहित स्कूल की जमीन के साथ हैंडपंप तक पर कब्जा कर रखा है। स्थिति यह है कि इस मामले में ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई।
कुछ दिन पूर्व गांव के पूर्व सरपंच गोपाल सिंह दांगी सहित अन्य लोगों ने इस मामले में पुलिस थाने से लेकर तहसीलदार व एसडीएम से शिकायत की। अधिकारियों ने कब्जा हटवाने के संबंध में आश्वासन भी दिया, लेकिन शिकायत करने के १० दिन बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई। पीडि़त गोपाल ने अब मामले में कलेक्टर से शिकायत कर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।कलेक्टर को दिए आवेदन में गोपाल दांगी ने बताया कि गांव की शासकीय भूमि सर्वे नंबर ५०८ पर गांव के ही छीतू प्रजापति, प्रताप प्रजापति व जैनी आदिवासी सहित कुछ अन्य लोगों ने काफी समय से कब्जा करके रखा है। शासकीय भूमि पर कब्जे के चलते सरकारी कन्या विद्यालय की बिल्डिंग का कार्य अधूरा रह गया है, वही हेडपंप पर भी कब्जा कर उसके आसपास कचरा डाला जा रहा है। लोग इस हैंडपंप पर पानी तक नही भर पा रहे।
यह बोले जिम्मेंदार-
- हमारे पास शिकायत आई है। हम पहले भी वहां पर कुछ अतिक्रमण हटा चुके है। अब दो चार चार दिन में मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे।
शिवदयाल शर्मा, तहसीलदार रन्नौद।
Published on:
30 May 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
