22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने में झगड़े केबल संचालक

एक लाख रुपए के लेनदेन पर हुआ विवाद, भाजपा पार्षद के दबाव में पुलिस ने की एकतरफा कार्रवाई  

2 min read
Google source verification
Cable operator, quarrel, assault, transaction, police, action, shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

शिवपुरी. शहर के फिजिकल थाना अंतर्गत ग्रामीण बैंक के सामने स्थित एक कार्यालय पर दो केबल संचालको के बीच एक लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई। बाद में जब मामला फिजिलक थाने पहुंचा तो वहां पर भी दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। पुलिस ने जहां एक पक्ष की तरफ से तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है, वही दूसरे पक्ष से केवल आवेदन लेने की कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा पार्षद मनीष गर्ग उर्फ मंजू निवासी सदर बाजार व फिजिकल रोड निवासी फरमान अली दोनों शहर में केबल चलाने का काम कई सालों से कर रहे है। फरमान को भाजपा पार्षद मंजू से ढ़ाई महीने का किराया करीब एक लाख रुपए लेना था, लेकिन मंजू पैसे देने में कई दिनों से आनाकानी कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में पहले भी बहस हुई थी। मंगलवार की दोपहर में भी मंजू इसी मामले को लेकर फरमान के फिजिकल स्थित कार्यालय पर आया और वहां पर कुछ देर बाद दोनों में गाली-गलौंच हुआ और मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष कुछ दूरी पर स्थित फिजिकल थाने पहुंच गए। यहां पर भी दोनों पुलिस के सामने ही एक दूसरे से गाली-गलौंच करने लगे। इसी बीच अचानक से फरमान के भाई जॉनी ने एक चाटा मंजू पार्षद में मार दिया। यह पूरा घटनाक्रम एक वीडियो में कैद हो गया जो कि बाद में सोशल साइट पर वायरल हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षों से करीब आधा सैकड़ा लोग थाने पर एकत्रित हो गए। पार्षद ने भी अपने साथी पार्षदों को मौके पर बुला लिया। बाद में पुलिस ने इस मामले में एक तरफा कार्रवाई करते हुए फरमान अली, जॉनी व शहवाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जबकि फरमान ने जो शिकायती आवेदन दिया, उस पर पुलिस ने भाजपा पार्षद होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं की।


एटीएम कार्ड बदलकर 45 हजार निकाले
शिवपुरी . शहर के कोतवाली अंतर्गत शिवपुरी लॉज के पास स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम पर कार्ड बदलकर अज्ञात युवक ने सुभाषपुरा में रहने वाले एक युवक के खाते से 45 हजार रुपए निकाल लिए। मंगलवार को इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक केशव (58) पुत्र हरिमोहन शर्मा निवासी सुभाषपुरा 9 जनवरी को शहर के शिवपुरी लॉज के पास स्थित एटीएम से पैसे निकाल रहा था। चूंकि वह पैसे नहीं निकाल पा रहा था इसलिए पास खड़े एक व्यक्ति ने उससे एटीएम लेकर पैसे निकालने का तरीका बताया और इसी दौरान एटीएम बदलकर चलता बना। बाद में केशव के खाते से 45 हजार रुपए निकल गए। केशव मंगलवार को बैंक पहुंचा तब जाकर उसे पूरी घटना की जानकारी मिली और इसके बाद देर शाम पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।