
लाड़ली बहना का फिल्ट्रेशन शुरू: 5395 के नाम सूची से हटे
शिवपुरी. हर माह 1250 रुपए की राशि लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाती है। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि शिवराज ङ्क्षसह चौहान के सीएम पद से हटते ही यह योजना बंद हो जाएगी, लेकिन पिछले माह की 10 तारीख को वर्तमान सीएम ने ङ्क्गल क्लिक से राशि ट्रांसफर की थी। इस योजना को आगे जारी रखने से पहले सरकार ने एक फिल्टर लगा दिया है, जिसके तहत जो महिलाएं अपनी स्वेच्छा से इस लाभ को छोडऩा चाहती हैं, उनके नाम हटाने के साथ ही अपात्र महिलाओं को भी इसमें से हटाया जा रहा है। साथ ही जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष हो गई, वे भी इस श्रेणी से बाहर हो जाएंगी। इस तरह जब पहली छंटनी हुई तो ऐसी एक-दो नहीं बल्कि 5395 महिलाओं के नाम लाड़ली बहना योजना से कट हो गए। साथ ही प्रक्रिया जारी होने से लाड़ली बहना योजना में फिल्टर अभी चलता रहेगा तथा बहनों के नाम अभी और भी कटेंगे।
ऐसे कम हो गए लाड़ली बहना के नाम
महिला बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 632 महिलाओं ने लाभ परित्याग कर दिया, यानि उन्होंने इतने महीने तक लाड़ली बहना का पैसा लेने के बाद, अब उन्हें लगा कि वो गलत ले रही हैं, तो उन्होंने लाभ परित्याग कर दिया। इसी क्रम में 23 महिलाओं की मृत्यु हो जाने से तथा जांच में 1495 महिलाएं अपात्र पाई गईं, यानि वे लाड़ली बहना योजना की पात्रता में नहीं थीं। इसके अलावा 3245 महिलाएं ऐसी थीं, जो योजना शुरू होने के समय तो 60 साल से कम उम्र की थीं, लेकिन वर्ष 2024 में सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आ गईं, इसलिए उनके नाम भी कट हो गए।
अब रह गईं जिले में 295008 लाड़ली
शिवपुरी जिले में पहले लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना में कुल महिलाओं का आंकड़ा 300403 था, लेकिन अब 5395 महिलाओं के नाम कट हो जाने से अब जिले में 295008 लाड़ली बहना रह गईं। यह आंकड़ा तो 23 जनवरी का है, जबकि नाम कम होने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।
हमने किसी के नाम नहीं हटाए
लाड़ली बहना योजना में कुछ ने स्वेच्छा से लाभ त्याग दिया, तो कुछ मृत हो गईं। जिनकी उम्र 60 साल हो गई, उनके नाम भी स्वत: हट जाएंगे। शासन से ऐसे कोई आदेश नहीं आए हैं कि हमें उनके नाम काटना है। यह प्रक्रिया तो स्वत: ही हो रही है।
देवेंद्र सुंदरियाल, डीपीओ महिला बाल विकास विभाग शिवपुरी
Published on:
23 Jan 2024 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
