19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के व्यस्तत चौराहे के गहरे हुए सडक़ के जख्म

शहर के व्यस्तत चौराहे के गहरे हुए सडक़ के जख्मपहली बारिश में बह गई बारीक गिट्टी, जोखिम उठाकर निकल रहे लोग

2 min read
Google source verification
शहर के व्यस्तत चौराहे के गहरे हुए सडक़ के जख्म

शहर के व्यस्तत चौराहे के गहरे हुए सडक़ के जख्म

शहर के व्यस्तत चौराहे के गहरे हुए सडक़ के जख्म
पहली बारिश में बह गई बारीक गिट्टी, जोखिम उठाकर निकल रहे लोग
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सबसे अधिक व्यस्ततम अस्पताल चौराहे की सडक़ पर हुए गड्ढों की गहराई व चौड़ाई हर दिन तेजी से बढ ऱही है। पिछले दिनों मंत्री के दौरे की वजह से गड्ढों की बारीक गिट्टी भर दी गई, जो पहली बारिश में ही बह गई। नपा के जिम्मेदार कायाकल्प में सडक़ शामिल होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं, जबकि शहरवासी जोखिम उठाने को मजबूर हैं।
जिला अस्पताल, न्यायालय, एसपी ऑफिस, कलेक्टे्रट, तहसील, कोतवाली, उत्कृष्ट विद्यालय आदि सभी जगह जाने के लिए अस्पताल चौराहे से होकर ही निकलना पड़ता है। इतना व्यस्ततम चौराहा होने के बावजूद इसके चारों तरफ सडक़ के नाम पर सिर्फ गड्ढे ही हैं। जिसमें सबसे अधिक तो नगरपालिका से कोतवाली की तरफ जाने वाली सडक़ की हालत खराब है। सडक़ उखड़ जाने से जहां गहरे टेपर बन गए, वहीं एक बड़े एरिया में सडक़ की जगह सिर्फ गड्ढे ही रह गए।
बारिश होते ही बढ़ जाता है खतरा
जब तक बारिश नहीं होती, तब तक तो सडक़ के गड्ढे व उनकी गहराई-चौड़ाई नजर आती है लेकिन बारिश होते ही इस सडक़ से निकलना किसी बड़े खतरे से कम नहीं होता। क्योंकि सडक़ पर पानी भर जाने की वजह से न तो गड्ढे नजर आते हैं और न ही उनकी गहराई।
गिट्टी भी बह गई
पिछले दिनों शिवपुरी दौरे पर आईं शिवपुरी विधायक व केबिनेट मंत्री के लिए सडक़ के गड्ढों में बारीक काली गिट्टी भरवा दी थी, ताकि कार में झटका न लगे। चूंकि वो गड्ढों में यूं ही भर दी गई थी, इसलिए पहली बारिश में ही वो बह गई। वो गिट्टी भी सडक़ पर बिखर कर खतरा बन गई थी।
सीएमओ ने यह बताया पेंच
अस्पताल चौराहे की सडक़ कायाकल्प में शामिल थी, जिसका वर्क ऑर्डर भी हो चुका था। पीडब्ल्यूडी ने 4 लाख का एस्टीमेट दिया था। पहले यह तय हो जाए कि आगामी 6 माह तक कायाकल्प की सडक़ों का काम नहीं होगा तो हम इसका अलग से टेंडर लगा दें।
केशव सगर, सीएमओ नपा शिवपुरी