
शिवपुरी/कोलारस. नगर के मानीपुरा क्षेत्र में बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करने वाले व्यवसायी के यहां रविवार की रात दो भाइयों ने न केवल गाली-गलोंच की बल्कि जान से मारने की नियत से एक के बाद लगातार तीन फायर कर दहशत फैला दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हवाई फायर से इलाके में दहशत व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार मानीपुरा के आगे हिंदुस्तान होटल के सामने बिल्डिंग मटेरियल का कार्य करने वाले पहलवान पुत्र रामजीलाल धाकड़, रविवार-सोमवार की रात लगभग 3:15 बजे अपने घर पर सो रहे थे, तभी एप्रोच रोड पर निवास करने वाले बृजमोहन जैन एवं शिखर जैन ने पहुंच कर जोर-जोर से गालियां देना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर जब पहलवान बाहर आया तो बृजमोहन व उसके भाई शिखर ने हाथापाई कर दी। जब पहलवान दोनों के डर से घर के अंदर भागा तो उन्होंने कट्टा से लगातार तीन फायर कर दिए जो मकान के मेन गेट में आकर लगे, जिससे एक कारतूस तो गेट के आरपार हो गया। बताया जाता है कि आरोपियों की हरकत देख पहलवान मकान की छत पर जाकर चिल्लाने लगा तब दोनों भाई भाग गए। पुलिस ने आरोपी बृजमोहन जैन, शिखर जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। ज्ञात हो कि 14 मार्च को भी पहलवान एवं बृजमोहन के बीच झगड़े के बाद पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया था।
आधी रात को बंदूक के बल पर किशोरी का अपहरण
बदरवास ञ्च पत्रिका. जिले के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम खपरया में रविवार की रात 4 बंदूकधारी बंदूक के बल पर एक किशोरी का अपहरण करके ले गए। हालांकि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम खपरया में रहने वाली १५ साल की सविता पुत्री स्व. शीलिया भील का बीती रात करीब 12.30 बजे चार अज्ञात बंदूकधारी अपहरण करके ले गए। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि रात को चार बंदूकधारी आए और उसकी बेटी को उठाकर ले गए। बदमाश किशोरी के साथ तीन मोबाइल भी अपने साथ ले गए। हालांकि मामला कुछ संदिग्ध है जिसमें दो परिवारों के बीच 5 साल पुराना विवाद चल रहा है जिसमें सामने वाले पक्ष ने पहले किशोरी के पिता की भी हत्या कर दी थी लेकिन बाद में इस मामले में राजीनामा हो गया था। बदरवास टीआई सुनील शर्मा का कहना है कि मामला संदिग्ध है। हालांकि अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
19 Mar 2018 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
