
लाड़ली बहना योजना में लक्ष्य से अधिक भरे फार्म, अंतिम तिथि आज
शिवपुरी. जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत शासन ने 2.42 लाख का टारगेट तय किया था, लेकिन अभी तक 2.70 लाख फार्म भरे जा चुके हैं। रविवार 30 अप्रेल को फार्म भरने का आखिरी दिन है। फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसमें आपत्तियां ली जाएंगी, जिनका निराकरण करने के लिए समिति भी गठित कर दी गई।
लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने का 30 अप्रेल को आखिरी दिन होने की वजह से शनिवार को फार्म भरने के लिए केंद्रों पर महिलाओं की भीड़ रही। लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से महिलाएं इंतजार करती देखी गईं।
महिलाओं का कहना था कि हम लोग सुबह से काम करके इसलिए जल्दी आ गए थे ताकि हम फार्म भर सकें, लेकिन यहां सर्वर ही काम नहीं कर रहा। इसकी एक वजह यह भी रही कि अब फार्म भरने में एक दिन ही शेष रह गया है, इसलिए उस साइट पर लोड भी अधिक है। शासन ने शिवपुरी जिले में लाड़ली बहना योजना का टारगेट 2,42,478 दिया था, लेकिन अभी तक जिले में 2 लाख 70 हजार फार्म भरे जा चुके हैं, जो लक्ष्य का 112 प्रतिशत है।
कल अनंतिम सूची
लाड़ली बहना योजना के फार्म 30 अप्रल तक भरे जाएंगे। उसके बाद 1 मई को फार्म भरने वाली हितग्राहियों की अनंतिम सूची जारी की जाएगी। सूची जारी होने के बाद हितग्राही अपना नाम उसमें देख सकेंगे। इसके बाद उसमें जो अपात्र महिलाओं के नाम जुड़ गए हैं, उनकी छंटन कर उन नामों को विलोपित कर दिया जाएगा।
15 मई तक लेंगे आपत्ति
अनंतिम सूची जारी होने के बाद आपत्ति लिए जाने के लिए 15 मई तक की तारीख तय की है। आने वाली आपत्तियों का निराकरण करने के लिए समिति गठित की गई है। यह समिति 16 मई से 31 मई तक निराकरण करेगी। उसके बाद 1 जून को फायनल लिस्ट जारी हो जाएगी, जिसमें पात्र हितग्राहियों के नाम होगे।
10 जून को आएगी राशि
1 जून को फायनल लिस्ट आने के बाद पात्र हितग्राही महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपए 10 जून को डालने की बात कही गई है। यदि शिवपुरी जिले में 2.70 लाख पात्र महिलाओं के हिसाब से हर महीने 27 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जाएगी। योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह भी बना हुआ है।
112 प्रतिशत हो गया लक्ष्य
शासन ने 2.42 लाख का लक्ष्य दिया था, जिसके विरुद्ध अभी तक 2.70 लाख फार्म भरे जा चुके हैं, जो लक्ष्य का 112 प्रतिशत होता है। आज सर्वर डाउन होने की वजह से काम करने में बहुत परेशानी आती रही। अभी तो फार्म भरने की आखिरी तारीख 30 अप्रेल है।
देवेंद्र सुंदरियाल, नोडल अधिकारी, लाड़ली बहना योजना
Published on:
29 Apr 2023 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
