
MP में 125 करोड़ में बन रही अंडरपास वाली फोरलेन सडक़, इन शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी
शिवपुरी. ग्वालियर-देवास फोरलेन के बीच साढ़े 6 किमी की टू-लेन सडक़ को अब फोरलेन में तब्दील करने का काम तेजी से शुरू हो गया। 125 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस अंडरगेट वाली ब्रिजटाइप फोरलेन का काम यूं तो 31 मई 2023 में पूरा करना है, लेकिन एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि हम इसे दिसंबर 2022 में ही पूरा करने का प्रयास करेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि शिवपुरी से ग्वालियर के बीच टू-लेन का दंश खत्म होगा। साथ ही हादसों पर ब्रेक लगेगा।
ज्ञात रहे कि ग्वालियर-देवास फोरलेन के बीच शिवपुरी सीमा में माधव नेशनल पार्क का कुछ हिस्सा आने की वजह से वाइल्ड लाइफ ने उस एरिया में फोरलेन बनाने की परमीशन नहीं दी थी। जिसके चलते साढ़े 6 किमी की टू-लेन सडक़ को छोडक़र उसके दोनों तरफ फोरलेन का निर्माण कर दिया गया था। साथ ही एनएचएआई ने फोरलेन की स्वीकृति के लिए वाइल्ड लाइफ को अंडरगेट वाले ब्रिजनुमा फोरलेन का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। जिसकी स्वीकृति होने के बाद एनएचएआई ने साढ़े 6 किमी लंबाई वाले इस अंडरगेट वाली फोरलेन सडक़ का टेंडर कॉल किया तथा सडक़ बनाए जाने के लिए 168 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाया था।
इस काम को 125 करोड़ रुपए में केआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी गुडग़ांव ने काम शुरू करने के साथ ही बड़ी मात्रा में मशीनरी व लेबर उतार दी है। कंपनी को यह काम 31 मई 2023 तक पूरा करना है, लेकिन काम की गति को देखते हुए एनएचएआई के जिम्मेदार यह दावा कर रहे हैं कि दिसंबर 2022 तक पूरा कर लेंगे।
बनेंगे 17 एनिमल अंडर पास
शिवपुरी-सतनबाड़ा के बीच बन रही साढ़े 6 किमी लंबाई वाली इस सडक़ के बीच में 17 एनीमल अंडर पास बनाए जाएंगे। जिसमें 9 अंडरपास 75 मीटर चौड़ाई के तो 8 अंडर पास 5 मीटर चौड़ाई के बनेंगे। फोरलेन में बनने वाले अंडरपास में से होकर माधव नेशनल पार्क के वन्यजीवों को सडक़ पार करने में जान का जोखिम नहीं रहेगा। चूंकि वाइल्ड लाइफ ने भी उक्त एरिया में फोरलेन बनाने पर इसलिए रोक लगा दी थी, क्योंकि चौड़ी सडक़ पर वाहनों की रफ्तार बढऩा तय है तथा वाहनों की तेज गति वन्यजीवो की जान के लिए खतरा बनी रहती।
30 मीटर ही दी सडक़ को जगह
शिवपुरी से सतनबाड़ा के बीच बनने वाली साढ़े 6 किमी लंबी फोरलेन सडक़ के लिए वाइल्ड लाइफ ने 30 मीटर आरओवी (राइट ऑफ वे) को जगह दी है। इसलिए साढ़े पांच किमी तक सडक़ 30 मीटर चौड़ी रहेगी, जबकि एक किमी एरिया में सडक़ 40 मीटर तक भी चौड़ी बनेगी। हालांकि 30 मीटर की चौड़ाई फोरलेन के लिए पर्याप्त है।
बोले प्रोजेक्ट मैनेजर: दिसंबर में ही कंपलीट होने की उम्मीद
साढ़े किमी की अंडरपास फोरलेन बनाने का काम तेजी से चल रहा है तथा उसमें 17 अंडरपास बनाए जाएंगे। उक्त कार्य को 31 मई 2023 तक पूरा करना है, लेकिन हमारा प्रयास रहेगा कि दिसंबर 2022 में ही काम पूरा कर लिया जाए।
राजेश गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई
Published on:
01 Mar 2022 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
