
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ा दिए 70 हजार
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ा दिए 70 हजार
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर हुई धोखाधड़ी की वारदात
शिवपुरी। शहर के वीर सावरकर उद्यान के सामने हाजी सन्नू मार्केट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से शुक्रवार सुबह एक युवक के साथ अज्ञात तीन युवको ने एटीएम बदलकर ठगी की घटना को अंजाम दे दिया। बदमाश युवक के खाते से ७० हजार रुपए निकालकर ले गए। पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वीर सावरकर कॉलोनी निवासी विवेक पुत्र स्व. रामचंद्र काले ने बताया कि वह आज सुबह करीब ९ बजे बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से अपने पैसे निकालने गया था। तभी वहां पर तीन युवक पीछे से आ गए और उन्होंने मुझको बातों में उलझा कर मेरा एटीएम कार्ड कब बदल लिया, उसको भी पता नही चला। इसके बाद वह वहां से पैसे निकालकर आ गया। बाद में मेरे खाते से ७० हजार रुपए गायब हो गए। विवेक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
14 Jul 2023 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
