11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बीबी से बात न कराने पर युवक ने ४ साथियों के साथ पति का ब्लेड से गला रेता

बीबी से बात न कराने पर युवक ने ४ साथियों के साथ पति का ब्लेड से गला रेतागंभीर हालत में युवक ग्वालियर रैफर, पुलिस ने किया साधारण धाराओं में केस दर्ज

2 min read
Google source verification
बीबी से बात न कराने पर युवक ने ४ साथियों के साथ पति का ब्लेड से गला रेता

बीबी से बात न कराने पर युवक ने ४ साथियों के साथ पति का ब्लेड से गला रेता


बीबी से बात न कराने पर युवक ने ४ साथियों के साथ पति का ब्लेड से गला रेता
गंभीर हालत में युवक ग्वालियर रैफर, पुलिस ने किया साधारण धाराओं में केस दर्ज
शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत मनियर क्षेत्र में बीज गोदाम के पास एक युवक ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने मिलने वाले एक युवक से उसकी बीबी से फोन पर बात कराने की बात कही। पत्नी से बात करने की बात सुनकर युवक को उन ५ लोगों से विवाद हो गया। घटना में ५ लोगों ने मिलकर युवक के गले को ब्लेड से काट दिया और मौके से फरार हो गए। घायल को पहले जिला अस्पताल फिर ग्वालियर रेफर किया गया हैं। खास बात यह हैं कि जिस घटना में हत्या के प्रयास का केस दर्ज होना था, उसमें पुलिस ने साधारण धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को चलता कर दिया।
जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिले के किंजरी गांव निवासी दीपक शर्मा की शादी दो साल पहले खरई जालिम की एक युवती से हुई थी। दीपक की दोस्ती एक साल पहले सिंहनिवास में रहने वाले धर्मेन्द्र रावत से हो गई। धर्मेंद्र रावत की रिश्तेदारी खरई जालिम में थी और दीपक की भी ससुराल भी खरई जालिम में हैं। इसी फेर में दीपक व धर्मेंद्र के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। रविवार की रात दीपक बाइक से अपने काम से लौटकर वापस घर जा रहा था। रास्ते में उसे धर्मेन्द्र रावत मिला और उसने दीपक से मनियर गोदाम के पास छोडऩे की बात कही। इस पर दीपक अपने साथ धर्मेन्द्र को साथ लेकर गोदाम के पास पहुंचा जहां धर्मेन्द्र के पहले से ही चार अन्य दोस्त खड़े थे। इसके बाद धर्र्मेन्द्र ने दीपक से बोला कि वह फोन पर उसे उसकी बीबी से बात कराए। यह बात सुनकर दीपक ने इस बात का विरोध किया तो धर्मेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक से मारपीट शुरू कर दी और फिर धर्मेन्द्र ने ब्लेड से दीपक का गला काट दिया। घटना में दीपक बुरी तरह से घायल होकर मरणासन्न हालत में पहुंच गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहां से दीपक जैसे-तैसे घर पहुंचा जिसके बाद परिजन दीपक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर प्राथमिक इलाज के बाद दीपक को ग्वालियर रेफर किया गया हैं। पुलिस ने इस मामले में धर्मेन्द्र व उसके साथियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
बॉक्स-
एक तरफा प्रेम करता है धर्मेन्द्र
यहां बता दें कि धर्मेन्द्र दो साल से दीपक की पत्नी से एक तरफा प्यार करता हैं। धर्मेन्द्र शादी से पहले ही युवती को पसंद करता था। बाद में उस युवती की दीपक से शादी हो गई, लेकिन धर्मेन्द्र उसे भूला नही पाया था। युवती से बात करने के फेर में ही धर्मेन्द्र ने दीपक से दोस्ती की जिससे वह उसकी पत्नी के पास तक पहुंच सकें। जब उसे कोई मौका नही मिला तो धर्मेन्द्र ने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया।
यह बोले जिम्मेंदार-
- हमने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। मेडीकल आने के बाद धाराएं बढ़ाने का काम किया जाएगा। मामले की जांच जारी हैं।
अमित भदौरिया, टीआई, कोतवाली।