22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करैरा में गिरे 200 ग्राम वजन के ओले, फसलें तबाह

ओलों से सरसों की फसल तबाह, कलेक्टर सहित प्रशासन की टीम पहुंचीं खेतों में  

3 min read
Google source verification
करैरा में गिरे 200 ग्राम वजन के ओले, फसलें तबाह

करैरा में गिरे 200 ग्राम वजन के ओले, फसलें तबाह

शिवपुरी/अंचल टीम. शिवपुरी शहर सहित जिलेभर में गिरे ओलों ने कटी रखी तथा खेत में खड़ी फसल को तबाह कर दिया। ओलों का साइज दिनारा, करैरा व अमोला क्षेत्र में बड़े 100 से 200 ग्राम तक का होने के कारण फसलों को नुकसान हुआ है।हर दिन बदल रहे मौसम ने शनिवार को जब अपना रौद्र रूप दिखाया तो अन्नदाता के आंसू निकल आए। शिवपुरी शहर सहित जिलेभर में गिरे ओलों ने कटी रखी तथा खेत में खड़ी फसल को तबाह कर दिया। ओलों का साइज दिनारा, करैरा व अमोला क्षेत्र में बड़े पैमदी बेर के बराबर रहा, जबकि छोटे बेर के बराबर शिवपुरी सहित अन्य तहसीलों में ओले गिरे। कटी रखी सरसों व उड़द की फसल को अधिक नुकसान हुआ है, तो वहीं खेत में खड़ी गेहूं की फसल के दाने की क्वालिटी खराब हो जाने से अन्नदाता को बाजार में उसके अच्छे नाम नहीं मिलेंगे। ओलावृष्टि की सूचना पर कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक टीमें भी प्रभावित क्षेत्रों में दौरा करने निकल गईं।


शुक्रवार की सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए थे तथा हवाओं में नमी के साथ ठंडक घुली हुई थी। सुबह हल्की बूंदाबांंदी के बाद सूरज की हल्की किरणें निकलीं, लेकिन कुछ देर बाद ही सूर्यदेव बादलों में छुप गए। दोपहर 1 बजे के बाद मौसम के मिजाज एकाएक बदल गए तथा हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश न केवल तेज हो गई बल्कि आसमान से ओले भी गिरे। शिवपुरी शहर में जहां बारिश हुई, वहीं ककरवाया, रायश्री क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई। स्थिति यह हो गई थी कि थीम रोड के किनारे ओले इक_ा हो जाने से सडक़ सफेद नजर आने लगी थी। ओलावृष्टि व बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

करैरा में 200 ग्राम तक के गिरे ओले
करैरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव तथा दिनारा क्षेत्र के जरगवां, थनरा, टकटकी सहित आसपास व करैरा के सिल्लारपुर, मुंगावली, चिनोद, मछावली सहित अन्य गाव में शनिवार को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच एकाएक सूखे ओले गिरने लगे, फिर तेज आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। 100 से 200 ग्राम वजनी ओले जब खेतों में गिरे तो गेहूं की फसल आड़ी हो गई, जबकि कटी रखी सरसों व मसूर की फसल सौ फीसदी खराब हो गई।

नरवर के एक दर्जन गांव में ओलावृष्टि
नरवर तहसील के ग्राम सौन्हर, इंदरगढ़ समेत आसपास के एक दर्जन गांव में तेज बारिश एवं ओलावृष्टि होने से किसान की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। इन गांव में लगभग 200 ग्राम वजनी ओले गिरे हैं, जिससे फसलें तबाह हो गईं तथा मवेशी भी चोटिल हुए हैं।

अमोला में पहले बारिश फिर गिरे ओले
अमोला एवं अमोलापठा क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को अधिक नुकसान हुआ है। राजगढ़, सिलानगर में तो गिरने वाले ओलों का वजन जब ग्रामीणों ने किया तो वो 200 ग्राम का निकला। अमोला के मामोनीखुर्द, मामोनीकला सहित आसपास के ग्राम में भी ओलों से बड़ी तबाही हुई है।

दिनारा में ओलों से जमींदोज हुईं फसलें
दिनारा क्षेत्र के ग्राम छितीपुर, डामरौन, ढांड, खिरिया, दबरा, सहरया, अलगी, आवास, सेवड़ी, दाबरदेही, कूड़, थनरा, सेमरा, जरगुवा, उटवाहा आदि गांवों में लगभग पूरी फसल चौपट हो गई। क्षेत्र में तेज गरज के साथ आई आंधी-बारिश के बाद बड़े-बड़े ओलों ने किसानों को पूरी तरह से तोडक़र रख दिया।

आकाशीय बिजली गिरने से बड़ागांव में मजदूर की मौत
शिवपुरी शहर के देहात थाना अंतर्गत बड़ागांव में शुक्रवार की रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि मजदूर को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौकीन था। जानकारी के मुताबिक बड़ागांव निवासी मजदूर राजन (26) पुत्र भरत आदिवासी शुक्रवार की रात अपना काम करके वापस घर जा रहा था। रास्ते में अचानक से बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी तो राजन उस बिजली की चपेट में आ गया। घटना में राजन की मौके पर ही मौत हो गई। राजन का शव रास्ते पर पड़ा मिला। वहीं बैराड़ के ग्राम नेहरगढ़ा में भी शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से घर के आंगन में काम कर रही सपना पत्नी सिरभान यादव व राधा पत्नी रामनिवास यादव दोनो झुलस गई हैं। दोनों महिलाएं आपस में देवरानी व जेठानी है। दोनों को इलाज के लिए बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया है।