19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार हजार के लिए जान जोखिम में डालता था विनोद

चार हजार के लिए जान जोखिम में डालता था विनोदइकलौते बेटे की मौत की खबर सुन माँ ने पत्थर पर सिर पटका, पहुंचाया अस्पतालचार बहनों में इकलौता भाई था मृतक, तीन मासूम बच्चों व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

2 min read
Google source verification
चार हजार के लिए जान जोखिम में डालता था विनोद

चार हजार के लिए जान जोखिम में डालता था विनोद

चार हजार के लिए जान जोखिम में डालता था विनोद
इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन माँ ने पत्थर पर सिर पटका, पहुंचाया अस्पताल
चार बहनों में इकलौता भाई था मृतक, तीन मासूम बच्चों व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
बदरवास। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा महज चार हजार रुपए में बिजली जैसे जोखिमपूर्ण काम कर रहे हैं। ग्राम बारई के विनोद कुश्वाह को भी बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी बंटी पुरी ने 4 हजार मासिक पगार पर अपने साथ ऐसे ही काम करने के लिए रखा था। करंट लगने से विनोद की मौत होने की खबर जैसे ही उसकी माँ ने सुनी तो उन्होंने अपना सिर पत्थर पर दे मारा और बेहोश हो गई। ग्रामवासियों ने विनोद की माँ को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मृतक विनोद की चार साल पूर्व शादी हुई थी और उसके दो बेटी व एक बेटा है। अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर विनोद की पत्नी रोते हुए बोल रही थी कि सुबह घर से निकलते समय कहकर गए थे कि अभी लौटकर आता हूं, लेकिन हमें क्या पता था कि अब यह कभी लौटकर नहीं आएंगे। चार बहनों में इकलौता भाई होने की वजह से विनोद की बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। यह बहने रोते हुए बोल रही हैं कि अब हम रक्षाबंधन पर किसे राखी बांधेंगे..?। विनोद की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए तो वो महज चार हजार रुपए की नौकरी में इतने जोखिम भरे काम करने को मजबूर था और आज वो दुनिया ही छोड़ गया।
चार थानों की पहुंची पुलिस
आज ग्राम बारई में हुई इस घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। फिर मामले की कमान एसडीएम मोतीलाल अहिरवार एवं एसडीओपी विजय यादव ने संभाली। बदरवास टीआई सुनील खेमरिया, इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा, कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा एवं रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस व प्रशासन ने ग्रामवासियों को समझाया। बाद में बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक बीबी उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर बताया कि बिजली कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी।
बोले एसडीएम: वरिष्ठ अधिकारी करेंगे जांच
मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की तथा उनकी मांगों ंपर भी विचार किया। आरोपियों के विरुद्ध बदरवास थाने में मामला दर्ज किया गया तथा बिजली कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पूरे मामले की जांच विभाग के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।
मोती लाल अहिरवार, एसडीएम कोलारस