
इस हिन्दूवादी नेता को पाकिस्तान ने दी जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप
बदरवास. शिवपुरी जिले के बदरवास नगर में आए हिंदूवादी नेता उपेंद्र राणा को पाकिस्तान से किसी अज्ञात युवक ने वाइस मैसेज से जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर राणा को सुरक्षा प्रदान कराई है। राणा सेंधवा से जल लेकर अयोध्या तक पैदल यात्रा पर निकले हैं। हिंदूवादी नेता उपेन्द्र राणा इन दिनों अपनी पैदल यात्रा पर हैं। वह सेंधवा से जल लेकर पैदल अयोध्या के लिए निकले हैं। इस दौरान वह बदरवास के ग्राम ईश्वरी पर सोमवार सुबह पहुंचे तो उनके मोबाइल पर पाकिस्तान के मोबाइल नंबर ९२-३३२८५७२०७१ से एक वाइस मैसेज आया। इसमें मैसेज करने वाले ने राणा को जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद राणा तुरंत बदरवास थाना पहुंचे और थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय को पूरे मामले की जानकारी दी जिस पर से पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस फोर्स के साथ उनको इस जिले से आगे पहुंचाने का काम पुलिस कर रही है।
लोगों ने किया स्वागत
बदरवास आगमन पर नेता राणा का नगर के हिंदूवादी कार्यकर्ताओं दीपक शर्मा, अमरदीप शर्मा, सोनू बाबा आदि ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। यहां बता दें कि उपेन्द्र राणा अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं।
Published on:
07 Sept 2020 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
