1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिर्राजधरण मंदिर में मनाया गया होली महोत्सव

फौजी पुल के सामने खेली गई फूलों की होली बनी आकर्षण का केन्द्र।

less than 1 minute read
Google source verification
 Girrajdharan Temple

गिर्राजधरण मंदिर में मनाया गया होली महोत्सव,गिर्राजधरण मंदिर में मनाया गया होली महोत्सव,गिर्राजधरण मंदिर में मनाया गया होली महोत्सव,गिर्राजधरण मंदिर में मनाया गया होली महोत्सव

दिनारा. जिले के दिनारा स्थित बरियाघाट तालाब के किनारे भक्ति की आस्था का केंद्र गिर्राज धरण मंदिर पर आज पूर्णिमा के दिन होली महोत्सव मनाया गया। इसमें कस्बे सहित क्षेत्र के धर्म प्रेमी होली खेलने बड़ी संख्या में शामिल हुए। यहां पर फूलो की होली लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी। विदित रहें कि रामलखन दास व रामदास महाराज के सानिध्य में वर्ष 2007 से माह की प्रत्येक पूर्णिमा को दिनारा के गिर्राज धरण मंदिर की 4 किलो मीटर वाली परिक्रमा प्रारंभ की गयी थी। हजारों भक्तों ने गिर्राज परिक्रमा के साथ-साथ होली का त्योहार भी बड़ी धूम धाम से मनाया। ४ किलोमीटर में होने वाली परिक्रमा का जगह जगह रंग, गुलाल व फूलों बरसाए गए। जब गिरिराजजी की परिक्रमा नगर का भ्रमण करते हुए फौजी पुल के सामने पहुंची तो वहां पर सैकड़ों भक्त पहले से ही परिक्रमा में आने वाले भक्तों के साथ होली खेलने के लिए तैयार खड़े थे। इसके बाद सभी भक्तों के बीच फूलों की होली खेली गई। इसमें जमकर रंग व गुलाल भी उड़ाया गया। इस होली में सतीश फौजी, चंदू यादव चंदवारा, सलीम खान मंसूरी, अमरीश यादव चंदवारा, आशीष गेड़ा, केके राय, आलोक यादव, मनोज सुहाने, रामपाल विश्वकर्मा चंदवारा, रिंकू सुहाने, अजय वानखेडे आदि भक्त मौजूद रहे।