
शटर तोडऩे का प्रयास
रात में मोबाइल दुकान की शटर तोडऩे का प्रयास
मौके पर चोर को पकडऩे पर दुकानदार पर किया कट्टे से फायर
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना अंतर्गत सेसई सडक़ पर मौजूद एक मोबाइल दुकान पर बीती रात अज्ञात चोरो ने शटर तोडऩे का प्रयास किया। किसी ने दुकानदार को मामले की सूचना दे दी। इस पर से मौके पर पहुंचे दुकानदार ने एक चोर को पकड़ा तो उसके साथियों ने दुकानदार पर कट्टै से फायर कर मारने का प्रयास किया और पकड़े चोर को छुड़ाकर ले गए। पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नही कर रही, जबकि तीन माह पूर्व भी दुकानदार की दुकान पर चोरी का प्रयास हुआ था।
जानकारी के मुताबिक सेसई सडक गांव के निवासाी कौशिक (२८)पुत्र गोपाल लखेरा की शिवानी मोबाईल के नाम से रोड पर दुकान है। इस दुकान में तीन माह पूर्व भी चोरी हुई थी, तब से कौशिक का पिता दुकान में रात के समय सोता है। बीती रात अज्ञात चोरो ने दुकान की शटर तोडऩे का काम किया तो दुकान के अंदर सो रहे पिता ने पुत्र को मोबाइल पर सूचना दी। इस पर कौशिक दुकान पर आया और एक चोर को पकड़ लिया। इतने में ही चोर ने तीन अन्य साथी आ गए और कौशिक पर उन्होने कट्टै से फायर किया, जिसमें कौशिश बाल-बाल बच गया। इसके बाद चोर अपने साथी को छुड़ाकर ले गए।रात में ही पीडि़त कौशिक मामले की शिकायत करने कोलारस थाने गया तो पुलिस ने कहा कि दुकान के ताले टूटे है, चोरी तो नही हुई। मामले को बाद में देख लेंगे। पीडि़त ने मामले की शिकायत गुरूवार को एसपी कार्यालय में करके चोरो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
Published on:
10 Feb 2023 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
