22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में मोबाइल दुकान की शटर तोडऩे का प्रयास

रात में मोबाइल दुकान की शटर तोडऩे का प्रयासमौके पर चोर को पकडऩे पर दुकानदार पर किया कट्टे से फायरसीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

less than 1 minute read
Google source verification
 शटर तोडऩे का प्रयास

शटर तोडऩे का प्रयास


रात में मोबाइल दुकान की शटर तोडऩे का प्रयास
मौके पर चोर को पकडऩे पर दुकानदार पर किया कट्टे से फायर
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना अंतर्गत सेसई सडक़ पर मौजूद एक मोबाइल दुकान पर बीती रात अज्ञात चोरो ने शटर तोडऩे का प्रयास किया। किसी ने दुकानदार को मामले की सूचना दे दी। इस पर से मौके पर पहुंचे दुकानदार ने एक चोर को पकड़ा तो उसके साथियों ने दुकानदार पर कट्टै से फायर कर मारने का प्रयास किया और पकड़े चोर को छुड़ाकर ले गए। पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नही कर रही, जबकि तीन माह पूर्व भी दुकानदार की दुकान पर चोरी का प्रयास हुआ था।
जानकारी के मुताबिक सेसई सडक गांव के निवासाी कौशिक (२८)पुत्र गोपाल लखेरा की शिवानी मोबाईल के नाम से रोड पर दुकान है। इस दुकान में तीन माह पूर्व भी चोरी हुई थी, तब से कौशिक का पिता दुकान में रात के समय सोता है। बीती रात अज्ञात चोरो ने दुकान की शटर तोडऩे का काम किया तो दुकान के अंदर सो रहे पिता ने पुत्र को मोबाइल पर सूचना दी। इस पर कौशिक दुकान पर आया और एक चोर को पकड़ लिया। इतने में ही चोर ने तीन अन्य साथी आ गए और कौशिक पर उन्होने कट्टै से फायर किया, जिसमें कौशिश बाल-बाल बच गया। इसके बाद चोर अपने साथी को छुड़ाकर ले गए।रात में ही पीडि़त कौशिक मामले की शिकायत करने कोलारस थाने गया तो पुलिस ने कहा कि दुकान के ताले टूटे है, चोरी तो नही हुई। मामले को बाद में देख लेंगे। पीडि़त ने मामले की शिकायत गुरूवार को एसपी कार्यालय में करके चोरो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।