21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन सडक़ हादसो में एक की मौत, १० घायल

तीन सडक़ हादसो में एक की मौत, १० घायलसतनवाड़ा, दिनारा व लुकवासा में हुई घटनाएं

2 min read
Google source verification
तीन सडक़ हादसो में एक की मौत, १० घायल

तीन सडक़ हादसो में एक की मौत, १० घायल


तीन सडक़ हादसो में एक की मौत, १० घायल
सतनवाड़ा, दिनारा व लुकवासा में हुई घटनाएं
दिनारा-लुकवासा। जिले के तीन अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को हुई तीन सडक़ दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि १० लोग घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस ने तीनो मामलो में ही केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहली घटना सतनवाड़ा में कांकर मार्ग फोरलेन पर हुई। यहां पर मंगलवार दोपहर में एक प्याज से भरा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। घटना में ट्रक चालक दाऊजी(३२) पुत्र नरोत्तम निवासी मुरैना काफी देर तक फंसा रहा। बाद में उसे जैसे-तैसे बाहर निकाला ,लेकिन उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक के आगे एक यात्री बस चल रही थी और बस चालक ने एकाएक ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रहे ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक कुछ दूरी पर जाकर पलट गया। ट्रक में चालक के अलावा कोई नही था। दूसरी घटना दिनारा में पिछोर मार्ग पर हुई। यहां दो कार आमने-सामने तेज गति से टकरा गई। इस घटना में ९ लोग गंभीर घायल हुए है। इन सभी को इलाज के लिए झांसी अस्पताल भर्ती कराया है। घायलों में
जगदीश सोनी (६५), जमुना बाई (६०), नरेंद्र सोनी (३४), प्रियंका सोनी (२९),शीनू सोनी (३०), रमेश सोनी (३६), लालजी प्रसाद व ६ साल का मासूम रूद्र सोनी शामिल है। यह सभी लोग नरसिंहगढ़ के तेंदूखेड़ा से रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन करने जा रहा था। उसी दौरान यह हादसा हुआ। इधर दूसरा वाहन आर्टिका कार थी जिसमें सवार लोग मौके पर वाहन छोडक़र फरार हो गए। यह कार पिछोर अछरौनी जा रही थी। घायलों को ग्रामीणों ने वाहन से बाहर निकाला और वाहनों से झांसी अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया।
बॉक्स-
खड़े कंटेनर में पीछे से आयशर वाहन ने मारी टक्कर, चालक अस्पताल भर्ती
लुकवासा के देहरदा सडक़ हाइवें पर ग्राम रिजोदा के पास आज दोपहर एक खड़े कंटेनर में गुना की तरफ से आ रहे आयशर वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी। घटना में आयशर वाहन चालक केबिन में बुरी तरह से फंस गया। बमुश्किल लोगों ने चालक को बाहर निकाला और उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती कराया है।