
रील बनाने पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
रील बनाने पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
वीडियो वायरल होने पर पुलिस तक पहुंची जानकारी, अब जांच के बाद करेगी कार्रवाई
शिवपुरी. जिले के दिनारा स्थित सिद्धपुरा में बीते रोज एक युवक सोशल साइट पर रील बनाने के फेर में पानी की टंकी पर चढ़ गया और टंकी से कूदने की एक्टिंग की। हालांकि वीडियो बनाने के बाद वह नीचे उतर आया। यह वीडियो सोशल साइट पर वायरल होने के बाद अब पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी।
दिनारा निवासी हरभान पाल को सोशल साइट्स पर रील बनाकर डालने का शौक है। इसी के फेर में वह सोमवार को सिद्धपुरा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया और कहने लगा कि इस टंकी में इतना पानी नही है कि पूरे कस्बे में पानी की सप्लाई हो सके। इसलिए वह टंकी से नीचे कूद रहा है। हरभान ने टंकी पर लगी रैलिंग से लटककर कूदने की भी एक्टिंग की। यह पूरी वीडियो हरभान का एक दोस्त नीचे खड़े होकर मोबाइल से बना रहा था। पूरे घटनाक्रम में युवक ने वीडियो बनाने के फेर में खुद की जान को भी खतरे में डाल दिया। युवक ने यह वीडियो शोले फिल्म की तर्ज पर बनाया था। बाद में वीडियो जब वायरल हो गया तो पुलिस को भी मामले की सूचना मिली। दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव का कहना है कि वह वीडियो की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
Published on:
14 Jun 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
