
शिवपुरी. मुझे आज ही पता चला कि बदरवास में बहुत अच्छी जैकेट बनाई जाती हैं, इनकी इंटरनेशनल मार्केट में ब्रांडिंग की जाएगी और ब्रांड एंबेसेडर मैं बनूंगा। यह बात शनिवार को कोलारस कॉलेज परिसर में आयोजित स्व सहायता समूह व हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। इतना ही नहीं उन्होंने आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा बनाए गए साबुन की तारीफ करते हुए कहा कि अब मैं इसी साबुन से नहाऊंगा। सीएम ने कोलारस में खेल मैदान सहित कई घोषणाएं कीं। सभा के बाद मुख्यमंत्री ने कोलारस नगर में रोड-शो भी किया। मंच पर जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे।
शाम लगभग 4 बजे मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माइक पर आते ही जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा से कहा कि आप स्टॉप डैम बनवाते जाओ, पैसे की चिंता मत करना। इस बीच आजीविका मिशन की महिलाओं ने अपने हाथ से बनाई गई सामग्री जब सीएम को भेंट की, तो उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाई गई अगरबत्ती, मूंगफली-गुड़ की पट्टी, साबुन, जैकेट हाथ में लेकर बताया कि इस सामग्री की ब्रांडिंग की जानी चाहिए। सीएम ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप (स्व सहायता समूह) में बनने वाले सामान को बेचने के लिए प्रदेश के बड़े शहरों में स्थित मॉल में एक दुकान पर रखवाई जाएंगीं। सीएम ने कहा कि मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है, मेरी लड़ाई तो गरीबी, बेरोजगारी से है। मैं प्रदेश में यूं ही घूमता रहता हूं, क्योंकि मेरे पैर में चक्कर है। जब तक मैं अपनी जनता से मिल नहीं लेता, मुझे चैन नहीं मिलता।
आजीविका मिशन को मिलेगा काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजीविका मिशन में हमारी माता-बहनों ने समूह बनाकर जो काम शुरू किया है, उससे उन्हें बेहतर रोजगार मिला है। सीएम ने कहा कि आजीविका मिशन का वार्षिक टर्न ओवर 300 करोड़ रुपए का है। अब आजीविका भवन बनाए जाएंगे, ताकि महिलाओं को अपना काम करने के लिए जगह मिल सके। स्कूलों में बच्चों के लिए बनने वाली ड्रेस भी स्व सहायता समूह की महिलाएं ही बनाएंगीं। इतना ही नहीं पोषण आहार बनाने की फैक्ट्री भी हमारी महिलाएं ही चलाएंगी, इसके लिए हम बैंक से लोन दिलवाएंगे तथा उसकी गारंटी मैं दूंगा। उन्होंने कहा कि समूह का खाता खुलवाने के लिए स्टांप शुल्क नहीं लगेगा।
रोड-शो में सीएम को दिखाई तख्ती, नो वॉटर-नो वोट
सभा खत्म होने के बाद एक खुले वाहन में सीएम सवार होकर निकले। जब सीएम का रोड-शो कॉलेज रोड पर लोधी मौहल्ले के पास से गुजरा, तो वहां पर आधा सैकड़ा महिलाएं व युवतियां छत पर हाथों में तख्ती व आगे खाली कट्टी लेकर खड़ी थीं। उनकी तख्तियों पर लिखा था नो वाटर-नो वोट। यह नजारा देखने के बाद सीएम आगे मानीपुरा व जगतपुर होते हुए हाईवे पर आ गए। उनका रोड शो रात आठ बजे चलता रहा। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
झलकियां
सीएम के आने से पहले माइक पर जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोल रहे थे। उनके उद्बोधन के बीच ही जब सीएम आते नजर आए, तो धैर्यवर्धन ने माइक संभालकर नारे लगाने शुरू कर दिए। तो मिश्रा चुपचाप अपनी कुर्सी पर आ गए।
सभा में जुटाई भीड़ जिले भर से इकट्ठी की गई, इसलिए सभा खत्म होते ही महिला-पुरुष अपने-अपने वाहन तलाशने के लिए निकल गए। इसलिए सीएम भी जल्दी फ्री हो गए।
सीएम जब रथ में सवार हुए तो राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भीड़ में इस तरह भटकते नजर आए, जैसे आमजन हों।
विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन की शिलापट्टिकाओं पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का नाम तो हर बार की तरह लिखा रहा, लेकिन वो सीएम की पांचवी सभा में भी नदारद रहीं।
Published on:
06 Jan 2018 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
