25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंध नदी में फेंके सैकड़ों आधार कार्ड

बदरवास से निकली सिंध नदी में रविवार की दोपहर सैकड़ों आधार कार्ड पड़े मिले।

2 min read
Google source verification

image

Shyamendra Parihar

Jan 04, 2016


शिवपुरी। जिले में आधार कार्ड बनने की धीमी गति पर जहां एक ओर कलेक्टर राजीव दुबे चिंतित हैं, वहीं दूसरी ओर बदरवास से निकली सिंध नदी में रविवार की दोपहर सैकड़ों आधार कार्ड पड़े मिले।
बदरवास मुख्यालय से 4 किमी दूर ग्राम सड़ के नजदीक से गुजरी सिंध नदी में रविवार की दोपहर धर्मेंद्र यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने जब देखा तो वहां सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड बिखरे पड़े नजर आए।

इनमें कई ऐसे कार्ड हैं, जो कई महीनों पहले बनकर आ गए थे, लेकिन पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा बांटे नहीं गए। बदरवास निवासी सोनू का कहना है कि हमारे परिवार के सदस्यों ने कई महीने पहले आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी करवा ली थी। इस बीच कई बार पोस्ट ऑफिस यह पूछने गए कि कार्ड कब तक आएंगे, लेकिन हर बार यही जवाब मिला कि जब आ जाएंगे तो हम बांट देंगे। बदरवास सहित आसपास गांव के सैकड़ों ऐसे ही कई लोग डाक से आधार कार्ड के आने का इंतजार कर रहे हैं।

सात बोरी जमीन में दबाने की चर्चा
सिंध नदी किनारे खेती करने वाले किसानों का कहना है कि कुछ दिन पहले हमने देखा था कि सात बोरियों में भरे कुछ कागजों को जमीन में खोदकर दबाया गया। ग्रामीणों की इस बयानी से यही लग रहा है कि उन बोरियों में आधारकार्ड के वो डाक होगी, जिसे पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बांटी जानी थी।

जिले में बदरवास सबसे कम
जिले की 17 लाख की आबादी में से अभी तक 12 लाख कार्ड जनरेट हुए है, लेकिन वो लोगों तक कितने पहुंचे हैं, इसका आंकड़ा प्रशासन के पास भी नहीं है। लेकिन जिले के अन्य विकासखंडों के मुकाबले बदरवास में सबसे कम आधार कार्ड बने हैं। ऐसे में सिंध नदी में सैकड़ों आधार कार्ड फेंका जाना पोस्ट ऑफिस की बड़ी लापरवाही को उजागर करता है।

कंप्यूटर सेंटरों से सेटिंग के फेर में नहीं बांट रहे आधार कार्ड
जब लंबे इंतजार के बाद भी आधार कार्ड नहीं मिल रहा तो लोग 50 रुपए कंप्यूटर सेंटर पर देकर डुप्लीकेट कार्ड निकलवा रहे हैं। चूंकि पोस्ट ऑफिस वालों को बांटने का कुछ नहीं मिलता। इसलिए पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों ने कंप्यूटर सेंटर वालों से सेटिंग कर ली है कि हमारे पास जो कार्ड आएंगे, उन्हें लोगों को नहीं बांटेंगे।

बख्शे नहीं जाएंगे जिम्मेदार
नदी में आधार कार्ड फेंकने वाले जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। हम इस मामले की जांच करवाएंगे और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजीव दुबे, कलेक्टर शिवपुरी