इनमें कई ऐसे कार्ड हैं, जो कई महीनों पहले बनकर आ गए थे, लेकिन पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा बांटे नहीं गए। बदरवास निवासी सोनू का कहना है कि हमारे परिवार के सदस्यों ने कई महीने पहले आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी करवा ली थी। इस बीच कई बार पोस्ट ऑफिस यह पूछने गए कि कार्ड कब तक आएंगे, लेकिन हर बार यही जवाब मिला कि जब आ जाएंगे तो हम बांट देंगे। बदरवास सहित आसपास गांव के सैकड़ों ऐसे ही कई लोग डाक से आधार कार्ड के आने का इंतजार कर रहे हैं।