
प्रायवेट हॉस्पिटल में भी तैयार होंगे आईसोलेशन वार्ड
शिवपुरी. शहर में कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए अब प्रायवेट हॉस्पिटलों को भी उनके यहां आईसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालातों को देखते हुए अस्पतालों में अब मरीजों के लिए पांच वेंटीलेटर 24 घंटे तैयार रहेंगे।
कलेक्टर अनुग्रहा पी के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा ने शहर के एमएम हॉस्पिटल, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल तथा नवजीवन हॉस्पिटल को उनके यहां आईसोलेशन वार्ड तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इन अस्पतालों के वेंटीलेटर को भी मरीजों के लिए उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा सरकारी अस्पताल में मौजूद वेंटीलेटर भी पूरी तरह से तैयार हैं।
आपातकाल की स्थिती में डॉक्टर वेंटीलेटर का उपयोग अच्छे से कर सकें इसे ध्यान में रखते हुए स्पेशलिस्ट डॉक्टर शिल्पा गुप्ता ने श्योपुर से आए मेडीकल ऑफीसर्स सहित अन्य डॉक्टरों को वेंटीलेटर का उचित तरीके से उपयोग करने की ट्रेनिंग भी दी। इसके अलावा डॉ नीलेश चौहान ने स्टाफ को इंफेक्शन कंट्रोल की ट्रेनिंग देते हुए स्टाफ को उपलब्ध कराई गई पीपी (पर्सनल प्रोटेक्शन) किट का उपयोग करने की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें किस सामग्री का उपयोग किस तरह से करना है कैसे किट को उतारना है और किस तरह से रखना है आदि।
आज मेडीकल कॉलेज की डीन डॉक्टर इला गुजरिया और कोविट वायरस की रोकथाम के लिए तैयार की गई टॉस्क फोर्स ने भी अस्पताल का निरीक्षण कर हालातों को समझा तथा उक्त संदर्भ में चर्चा की।
Published on:
24 Mar 2020 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
