21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री जयर्वधन सिंह बोले- भाजपा में यशोधरा और नरोत्तम की हो रही अनदेखी

जयर्वधन ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, वहां कुछ ठीक नहीं चल रहा।

2 min read
Google source verification
पूर्व मंत्री जयर्वधन सिंह बोले- भाजपा में यशोधरा और नरोत्तम की हो रही अनदेखी

पूर्व मंत्री जयर्वधन सिंह बोले- भाजपा में यशोधरा और नरोत्तम की हो रही अनदेखी

शिवपुरी. पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जयर्वधन सिंह ने कहा, अब प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक हो गया है, क्योंकि पार्टी में जो जयचंद थे, वे चले गए हैं। सिंह ने यह बात बुधवार को शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। वे ग्वालियर में आयोजित पार्टी की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। शिवपुरी में कुछ समय के लिए रुके जयर्वधन ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, वहां कुछ ठीक नहीं चल रहा। वरिष्ठ नेता यशोधरा राजे सिंधिया की अनदेखी शुरू हो गई है, इसको लेकर भाजपा में मतभेद हैं। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले ग्वालियर में भाजपा का सदस्यता अभियान कार्यक्रम और बैठक हुई थी। उसके बाद भाजपा भ्रम फैला रही है कि इन तीन दिनों में 76 हजार लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली, जबकि हकीकत यह है कि जिन क्षेत्रों के विधायक 35 करोड़ में बिक कर भाजपा में गए, उन क्षेत्रों से 76 लोग ही गए होंगे। वे बोले- भाजपा के इस भ्रम को तोडऩे के लिए ही पूर्व सीएम कमलनाथ के निर्देश पर हम ग्वालियर में जुट रहे हैं, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि कुछ जयचंद बिक गए हैं, बाकि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आज भी कांग्रेस में ही है। उन्होंने कहा, ग्वालियर में भाजपा की तीन दिनी बैठक में भाजपा नेता यशोधरा राजे को नहीं बुलाया गया। नरोत्तम मिश्रा भी शामिल नहीं थे। यह भाजपा में मतभेद को दर्शाता है।

कार्यकर्ताओं से बोले- आपकी कोई भी परेशानी हो तो मुझे बताना
कांग्रेस कार्यालय पर स्वागत समारोह में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं आपको यह बताने आया हूं कि आप स्वयं को कभी भी अकेला मत समझतना। मैं सबको आश्वासन देता हूं कि आपकी कोई भी समस्या हो मैं और ग्वालियर क्षेत्र का हर विधायक, प्रत्येक पूर्व मंत्री आपकी सेवा में जी जान से हाजिर रहेगा। उन्होंने कहा, आपके यहां के पोहरी और करैरा विधायक 35-35 करोड़ रुपए लेकर बिक गए और उन्होंने कोरोना काल में आपके यहां पर चुनाव की स्थिति निर्मित कर दी है। क्या ऐसे लोगों को क्षेत्र की जनता कभी माफ करेगी? इन्हें जनता उपचुनाव में सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि उपचुनाव बहुत जल्द होने वाले हैं, मेरी आपसे प्रार्थना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिसे भी टिकट दें, हम सबको मिलकर उनका साथ देना है।