18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस प्रत्याशी को दी बधाई, बताया सीट का विजेता कौन होगा

- कोलारस पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया- कार्यकर्ताओं में जोश भरने आए केंद्रीय मंत्री- कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह को दी बधाई- बताया कोलारस से भाजपा की ही जीत होगी

2 min read
Google source verification
MP Election 2023

MP Election 2023 : ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस प्रत्याशी को दी बधाई, बताया सीट का विजेता कौन होगा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अपने गढ़ वाले छेत्र शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट के बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कोलारस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की ही जीत होगी। इस दौरान टिकट न मिलने से खफा होकर कांग्रेस में शामिल हुए बैजनाथ सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस से टिकट मिलने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ मेरे दिल के करीब पहले भी थे और अब भी हैं, उनको चुनाव लड़ने की बधाई है।


मीडिया से बातचीत के दौरान जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया गया कि कमलनाथ ने कहा कि हम भाजपा नेताओं को बेरोजगार कर देंगे। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं कमलनाथ की सोच को सलाम करता हूं, हमारी सोच विकास की है, हमारी सोच प्रगति की है, हमारी सोच युवाओं के भविष्य की है, लेकिन कमलनाथ की सोच बेरोजगारी की, तिजोरी और कुर्सी की है।

यह भी पढ़ें- MP Election 2023 : श्योपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के दुर्गालाल और कांग्रेस के बाबू जंडेल के बीच फिर कड़ी टक्कर


सिंधिया ने बताया- ब्राह्मण प्रत्याशी क्यों नहीं उतारा

सिंधिया से जब सवाल किया गया कि शिवपुरी जिले की किसी भी विधानसभा से ब्राह्मण समाज को प्रत्याशी नहीं बनाया, इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सभी सीटों पर योग्य प्रत्याशियों का चयन किया है। जहां जिताऊ प्रत्याशी है, उसे ही टिकट दिया गया है। इस पर सिंधिया से जब पूछा गया कि जिसे आप योग्य बता रहे हैं वो तो यहां से चुनाव हार चुके हैं। इसपर सिंधिया ने कहा कि ऐसे तो दिग्विजय सिंह भी चुनाव हार चुके हैं। उन्होंने कहा कि रामसिंह यादव की पृष्ठभूमि का लाभ महेंद्र को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- मां तो मां होती है : अपने शावकों को दुलारती दिखी बाघिन, वीडियो में देखें अद्भुत नजारा


कांग्रेस ही जीतेगी कोलारस सीट- सिंधिया का दावा

सिंधिया से पूछा कि जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, वो आपके साथ रहे हैं तो वो आपकी रणनीति भी जानते हैं। इस पर सिंधिया ने कहा कि बैजनाथ सिंह पहले और अभी भी मेरे दिल के नजदीक हैं, पार्टी सभी को टिकट नहीं दे सकती, इसलिए वो कहीं और चले गए और वहां से उन्हें टिकट भी मिला है। मैं उनको बधाई देता हूं लेकिन कोलारस सीट से भाजपा को ही जीत मिलेगी।