7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : कांग्रेस के दो विधायक गायब, मोबाइल भी बंद, राजनीति में खलबली

सिंधिया के नजदीकी विधायकों के गायब होने की चर्चा

2 min read
Google source verification
jyotiraditya Scindia supporters two mla missing

बड़ी खबर : कांग्रेस के दो विधायक गायब, मोबाइल भी बंद, राजनीति में खलबली

शिवपुरी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी विधायक सोमवार को रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए। इतना ही नहीं इन विधायकों के मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहे हैं। चर्चा है कि सिंधिया ने एक बार फिर अपने नजदीकी विधायक व मंत्रियों को अपने साथ लेकर प्रदेश सरकार को फिर अपनी ताकत का अहसास कराया। गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने व बचाने का खेल चल रहा है,जिसमें पिछले दिनों भी विधायकों के गायब होने की चर्चाएं सरगर्म रहीं, जबकि बाद में वे विधायक मिल गए थे।

ज्योतिरादित्य खेमे के मंत्री-विधायक गायब, सिंधिया को मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी!

लेकिन सोमवार को फिर विधायकों के गायब होने की चर्चा सरगर्म रही। पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा से जब मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ का मैसेज देता रहा। पोहरी के स्थानीय लोगों का भी कहना है विधायक राठखेड़ा कही बाहर हैं। उधर करैरा विधायक जसमंत जाटव का मोबाइल आउट ऑफ कवरेज का मैसेज देता रहा। जब उनके पीए नजीर अहमद से बात की तो पहले तो नजीर ने कहा कि विधायक कहीं बाहर हैं, लेकिन जब उनसे पूछा कि क्या वे भी बैंगलूरू गए हैं, तो पीए ने बात संभालते हुए कहा कि वे नरवर क्षेत्र में हैं, उनका मोबाइल आउट ऑफ कवरेज एरिया बता रहा है।

VIDEO : गौशाला में ऑर्गेनिक गुलाल और गाय के गोबर से खेली होली

विधायकों के गायब होने को लेकर यह भी चर्चा सरगर्म रही कि पिछले दिनों करैरा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जताने का प्रयास किया था कि प्रदेश में सरकार बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उनके ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 34 में से 27 विधायक उनके बने थे। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंधिया ने अपने विधायक व मंत्रियों को एक जगह इक_ा करके प्रदेश सरकार के मुखिया कमलनाथ को एक बार फिर अपनी ताकत का अहसास कराया है। ज्ञात रहे कि सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को सरकार के मुखिया ने हाशिए पर ला दिया था, जिसके चलते विधायक व मंत्रियों के गायब होने का सिलसिला चल रहा है।

खेलते समय कुए में गिरा मासूम, छात्र ने जान की बाजी लगाकर निकाला बाहर

ये मंत्री और विधायक भी गायब
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री प्रद्युम्न सिंह, मंत्री इमरती देवी, विधायक मुन्नालाल गोयल, ओपीएस भदौरिया,विधायक सुरेश राठखेड़ा,विधायक जसवंत जाटव के फोन बंद जा रहे हैं। साथ ही इन सभी के शहर से गायब होने की बात भी सामने आई हैं।