
Kedareshwar Dham flood :मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। कई इलाके बाढ़ की चपेट में जबकि लगभग सभी नदी-नाले उफान पर हैं। सूबे के शिवपुरी जिले में भी बीते तीन से लगातार बारिश जारी है। ऐसे में यहां भी अदिकतर निचले क्षेत्रों में जलभराव के हालात हैं। वहीं, जिले में स्थित तीर्थ स्थली केदारेश्वर महादेव धाम में भी भारी बारिश के कारण पानी भर गया है। ऐसे में यहां दर्शन करने आए 8 श्रद्धालु पानी के तेज बहाव के बीच मंदिर के अंदर ही फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले आए।
दरअसल पोहरी अंतर्गत आने वाले पवा वाटर फॉल और सावन माह होने के कारण केदारेश्वर महादेव दर्शनीय स्थल पर लोगों भारी जमावड़ा लगा हुआ है। इसी कड़ी में शनिवार को भी यहां दर्न करने कई लोग पहुंचे थे। लेकिन अचानक शुरु हुई तेज बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ने से बहाव तेज हो गया। ऐसे में दर्शन करने गए 8 दर्शनार्थी वहां फंस गए। देखते ही देखते मौके पर चीख पुकार मच गई। लोग मदद की गुहार लगाने लगे। इसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन की दी। सूचना मिलते ही एसडीओपी सुरजीत सिंह भदोरिया पुलिस और एसडीआरएफ टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी का रेस्क्यू कर लिया।
बता दें कि पोहरी से 4 कि.मी दूर सरकुला नदी के पास स्थित पहाड़ी पर बने केदारेश्वर मंदिर पर दर्शन के लिए शिवपुरी से 8 लोग पहुंचे थे। इनके नाम अनिल खटीक निवासी फिजिकल थाना शिवपुरी, अरविंद खटीक, सोनू नामदेव, संजय खटीक, रवि भार्गव निवासी फतेहपुर शिवपुरी, वल्लभ खटीक, अजय शाक्य मिलाकर अन्य पोहरी के केदारेश्वर मंदिर दर्शन करने गए थे। पास बहने वाली नदी में पानी का तेज बहाव में मंदिर पर ही पानी के बीच फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की सहायता से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फंसे हुए सभी 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बता दें कि पोहरी एवं कोलारस की सीमा पर एक प्राकृतिक पवा वाटर फॉल स्थित है जिसको देखने हेतु तहसील शिवपुरी, पोहरी, कोलारस और अन्य दूरदराज के क्षेत्रों से लोग आते हैं। पवा वाटर फॉल पहाड़ियों से घिरा होने से बारिश का पानी बहुत तेजी से बढता है जिसमें लोग अक्सर फंस भी जाते हैं।
Updated on:
04 Aug 2024 10:47 am
Published on:
04 Aug 2024 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
