
MP News : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से निकलकर भागे 5 चीते इन दिनों नजदीक ही स्थित शिवपुरी शहर से सटे 4 गांवों में दहशत फैला रहे हैं। हालात ये हैं कि चीतों की मॉनिटरिंग कर रही टीम भी ग्रामीणों को खेतों पर जाने से रोक रही है, ताकि किसी अनहोनी का सामना न करना पड़े। हालांकि, क्षेत्र के कई खेतों में प्याज की फसल तैयार है, लेकिन किसानों के रखरखाव के लिए न पहुंचने के चलते कई फसलें खराब होने लगी हैं, जिसने चीतों की दहशत के बीच किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि चीते अबतक कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुके हैं।
इधर, भीषण गर्मी के बीच बिजली ना होने पर भी ग्रामीण घरों में छिपने को मजबूर हैं। खासतौर पर यहां ग्रामीणों को अपने बच्चों की चिंता अधिक सता रही है। चीतों के डर में बच्चे खेलने के लिए घर से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं। ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ किसानों के खेतों में चीते और उनके आसपास कूनो और सामान्य वन विभाग की टीमें खेतों में ट्रेकिंग सिस्टम लेकर घूम रही हैं।
सेमरी गांव के एक किसान अजीत के अनुसार, चीतों का झुंड पिछले 4 दिन से स्थानीय किसानों के खेतों पर डेरा जमाए हैं। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। अधिकतर खेतों में लगी प्याज की फसल तैयार है, लेकिन चीतों की सक्रीयता के चलते किसान अपने खेत में जाने में डर रहे हैं। ऐसे में किसानों के बीच फसल बर्बाद होने की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।
Published on:
13 May 2025 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
