
शिवपुरी/बदरवास. अगर आप भी कहीं पर भी अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपकी बेपरवाही आपको भारी पड़ सकती है। बाइक चोर आपकी बाइक पर हाथ साफ कर सकता है। शिवपुरी के बदरवास में बाइक चोरी की बढ़ती वारदातें पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं। तीन दिन के अंदर बाइक चोरों ने दो बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। ताजा मामला शहर के एक वेयर हाउस के सामने का है जहां से बाइक चोर बड़ी ही सफाई से एक बाइक को चोरी कर फरार हो गया। हालांकि बाइक चोरी की ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है जिसमें बाइक चोर साफ नजर आ रहा है और अब इस फुटेज के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
बाइक चोरी का LIVE VIDEO
बुधवार को बदरवास में एक वेयरहाउस के सामने से शातिर बाइक चोर ने बड़ी ही सफाई से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर भले ही ये समझ रहा था कि उसकी हरकत पर किसी की नजर नहीं है लेकिन पास ही लगे एक सीसीटीवी ने उसकी पूरी करतूत को कैप्चर कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह से चोर पहले बाइक के पास पहुंचा और आसपास की रैकी करने के बाद मास्टर की लगाकर बाइक का हैंडल लॉक खोला। मास्टर की लगाने के बाद चोर ने आसपास निगाहें दौड़ाईं और जब उसे विश्वास हो गया कि उसे कोई नहीं देख रहा है तो बाइक को किक मारना शुरु कीं। बार-बार किक मारने के बाद भी जब बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो चोर फिर बाइक को पैदल ही लेकर वहां से निकल गया।
पुलिस कर रही चोर को जल्द पकड़ने का दावा
होटल और वेयर हाउस के बाहर से हुई बाइक चोरी की इन वारदातों के बाद अब पुलिस जल्द ही बाइक चोर को पकड़ने का दावा कर रही है। थाना प्रभारी थाना प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि उक्त मामले की सीसीटीवी फुटेज हमारे पास आ गई है शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा।
देखें वीडियो-
Published on:
11 Nov 2021 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
