
MDM makers Group,
शिवपुरी। मध्याह्न भोजन बनाने वाले समूहों को बिना अनुदान वाले दो गैस सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे। योजना के प्रथम चरण में शहरी क्षेत्रों के समूहों को यह सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे। दूसरे चरण में ऐसे बड़े गांवों जहां गैस रिफिलिंग की व्यवस्था है, उन गांवों के समूहों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। यह जानकारी जिला पंचायत सीईओ डीके मौर्य ने मंगलवार को मध्याह्न भोजन एवं दूध वितरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में दी।
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मध्याह्न भोजन योजना की प्रभारी कीनल त्रिपाठी सहित जिले की सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, बीआरसीसी एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
मौर्य ने मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइयों को प्रदाय की जाने वाली पारिश्रमिक की राशि उनके खातों में सीधे जमा हो सके, इसके लिए रसोइयों के बैंक खाता सहित सूची उपलब्ध कराई जाए।
ये भी दिए निर्देश
जिन स्व-सहायता समूहों की शिकायतें आ रही हंै उन समूहों को बदलने के प्रस्ताव भेजे जाएं। मध्याह्न भोजन का आवंटन छात्र संख्या के आधार पर दिया जाए। दूध वितरण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक प्राथमिक शाला के मान से बर्तनों के लिए 250 रुपए से लेकर पांच सौ रुपए की राशि स्कूल मॉनीटरिंग कमेटी (एसएमसी) को प्रदान की गई है। जिससे दूध वितरण में बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। स्व-सहायता समूहों के अभिलेखों का शासन के दिशा-निर्देशों के तहत संधारण एवं अद्यतन रखा जाए।
Published on:
02 Sept 2015 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
