
कुए का जाल हटाकर सूखे कुए में कूदी वृद्धा, लोगों ने बाहर निकाला
कुए का जाल हटाकर सूखे कुए में कूदी वृद्धा, लोगों ने बाहर निकाला
मानसिक रूप से विकृत है महिला
बदरवास। जिले के बदरवास नगर में विश्राम गृह के पास शुक्रवार को एक वृद्धा कुए का जाल हटाकर उसमें कूद गई। वृद्धा को कुदतें समय पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने देख लिया तो उन्होने आसपास के लोगों की मदद से वृद्धा को कुए में से बाहर निकाल लिया। वृद्धा का इलाज कराया जा रहा है। परिजनो ने बताया कि वृद्धा मानसिक रूप से बीमार है।
जानकारी के मुताबिक बारई रोड निवासी कलावती (६०)पत्नी हरि मंगल शुक्रवार सुबह करीब १० बजे विश्रामगृह के पास स्थित एक कुए में जाल हटाकर उसमें कूद गई। वृद्धा को कुए में कूंदता देख पास रहने वाले पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने देख लिया तो वह मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों की मदद से वृद्धा को कुए से बाहर निकाल लिया। बाद में वृद्धा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि वृद्धा मानसिक रूप से कमजोर है। इसलिए यह घटना हुई।
Published on:
20 May 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
