
शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव के नाम से करैरा विघानसभा क्षेत्र में पदस्थ 35 शासकीय कर्मचारियों का स्थानांतरण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि खुद प्रागीलाल जाटव ने बुधवार की देर शाम एक पत्र जारी करके कहा कि यह मेरे नाम से फर्जी शिकायत की गई है।
विधानसभा चुनाव में अब महज 20 दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में करैरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव के नाम से किसी व्यक्ति ने जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर शिवपुरी से शिकायत की है कि करैरा विधानसभा में पदस्थ 35 कर्मचारियों का स्थानांतरण अन्यत्र किया जाए। प्रागीलाल को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने बुधवार की देर रात एक पत्र जारी किया कि मेरे नाम से जो शिकायत की गई, वो गलत व फर्जी है। प्रागीलाल ने कहा कि मैंने किसी भी शासकीय अधिकारी या कर्मचारी की कोई शिकायत नहीं की है।
ये भी पढ़ें :MP Election 2023: भाजपा से बगावत करने वाले रसाल सिंह ने बसपा से भरा नामांकन, कांग्रेस प्रत्याशी आज करेंगे फाॅर्म जमा
ये भी पढ़ें :mp election 2023 : कांग्रेस ने कुलदीप का टिकट काटा, विरोध में पुतले फूंके, शाम को बसपा ने घोषित किया प्रत्याशी
Updated on:
26 Oct 2023 08:11 am
Published on:
26 Oct 2023 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
