17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

तेज बहाव में बही ट्रेक्टर ट्रॉली, 4 युवक बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

mp news: पुलिया के ऊपर से बह रहे तेज बहाव नाले को पार करते वक्त बहकर पुलिया में फंसी ट्रेक्टर-ट्रॉली...।

shivpuri
तेज बहाव में बही ट्रेक्टर-ट्रॉली। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही कई जिलों में बारिश का दौर जारी है जिसके कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। शिवपुरी में भी बारिश के कारण नाला उफान पर होने से पुलिया के ऊपर से बह रहा था इसी दौरान एक ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही दिखाते हुए तेज बहाव के बीच नाला पार करने की कोशिश की। नाले के तेज बहाव में ट्रेक्टर-ट्रॉली बह गए और नाले में जाकर फंस गए। गनीमत रही कि ट्रेक्टर पर सवार चारों युवकों को मौके पर मौजूद लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया।

देखें वीडियो-

शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंअरपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। रातभर हुई बारिश के बाद उफान मारते नाले को पार करने की कोशिश में एक ट्रेक्टर-ट्रॉली बह गई। ट्रॉली में सवार चार युवकों की जान खतरे में पड़ गई, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और सूझबूझ के चलते समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार पटेवरी गांव के निवासी विनोद आदिवासी, विमल आदिवासी, पूरन आदिवासी और एक ट्रैक्टर चालक मिट्टी से भरी ट्रॉली लेकर शिवपुरी की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- शादी के दो दिन बाद मायके जाने लगी दुल्हन तो दूल्हे ने बुलाई पुलिस और फिर..

जब वे कुंअरपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो यहां नाले में पानी काफी तेजी से बह रहा था। इसके बावजूद चालक ने लापरवाही बरतते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को नाले में उतार दिया। तेज बहाव के कारण ट्रॉली बह गई और पास की पुलिया के बीच में जाकर फंस गई। गनीमत रही कि उस वक्त कुछ ग्रामीण मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने बिना समय गंवाए रस्सियों की मदद से चारों युवकों को बाहर निकाला और एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें- एक ट्रांसफर ऐसा भी..जो पटवारी जेल में उसका भी कर दिया ट्रांसफर…