19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

20 हजार लेते प्रिंसिपल साहब का वीडियो वायरल, चौकीदार से मांगे थे पैसे

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह 20 हजार रुपए लेते नजर आ रहा है।

shivpuri news
फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां आईटीआई कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ नरेश नरवरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक कर्मचारी से 20 हजार रुपए लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के चलते कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, पोहरी आईटीआई में आउटसोर्स कर्मचारी के पद पर कार्यरत चौकीदार ललित कुशवाहा को प्रिंसिपल नरेश नरवरिया ने स्थायी नियुक्ति का झांसा देकर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण ललित कुशवाहा एक साथ पूरे पैसे नहीं जुटा पाया और बुधवार को अपने बेटे के साथ मिलकर 20 हजार रुपए लेकर प्रभारी प्राचार्य नरेश नरवरिया के पास पहुंच गया।

वायरल वीडियो में नोटों की गड्डी लेते दिखे प्रिंसिपल साहब


वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल नरेश नरवरिया नोटों की गड्डी अपने हाथों में लेकर 10 हजार रुपए को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि बाकी का पैसा मैं क्या अपनी जेब से मिलाऊं? पूरे पैसे दो, ये कोई मेरी जेब से थोड़ी जा रहे हैं। वीडियो में ललित कुशवाहा और बेटा जवाब में कह रहे हैं कि बाकी के 10 हजार रुपए भी सुबह दे देंगे।

हालांकि, नरेश नरवरिया 20 हजार रुपए अपने पास रख लेते हैं और युवक को वहां से धक्का देकर हटा देते हैं। पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जो कि सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही है। इधर, एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई है। जिसमें प्रिंसिपल नरेश नरवरिया ललित कुशवाहा के बेटे से बात कर रहे हैं और काम न होने पर पैसे लौटाने की बात को स्वीकार रहे हैं।

प्रिंसिपल का फोन हुआ बंद


मामले को लेकर मीडिया ने प्रिंसिपल से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। जिससे मामले की संजीदगी और गहरी नजर आ रही है।