1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि उपज मंडी परिसर में बने व्यापारी के गोदाम से ३ लाख की सोयाबीन चोरी

कृषि उपज मंडी परिसर में बने व्यापारी के गोदाम से ३ लाख की सोयाबीन चोरीमंडी प्रबंधन की लापरवाही आई सामने, व्यापारियों ने की अनिश्चितकालीन मंडी बंद की घोषणापुलिस ने की मामले की जांच शुरू

2 min read
Google source verification
कृषि उपज मंडी परिसर में बने व्यापारी के गोदाम से ३ लाख की सोयाबीन चोरी

कृषि उपज मंडी परिसर में बने व्यापारी के गोदाम से ३ लाख की सोयाबीन चोरी


कृषि उपज मंडी परिसर में बने व्यापारी के गोदाम से ३ लाख की सोयाबीन चोरी
मंडी प्रबंधन की लापरवाही आई सामने, व्यापारियों ने की अनिश्चितकालीन मंडी बंद की घोषणा
पुलिस ने की मामले की जांच शुरू
शिवपुरी। शहर के देहात थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी में अज्ञात चोर बीती रात एक व्यापारी के मंडी परिसर में बने गोदाम का ताला तोडक़र ११० बोरी सोयाबीन चुराकर ले गए। माल करीब ३ लाख रुपए कीमत का हैं। घटना के दौरान दो चौकीदार मंडी कार्यालय में सोते रहे और चोर आसानी से इतनी बड़ी वारदात को कारित कर मौके से फरार हो गए।सुबह व्यापारी के आने के बाद मामले का पता चला। विरोधस्वरूप व्यापारियों ने मंडी प्रबंधन की लापरवपाही बताते हुए मंडी में अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा कर दी हैं। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
पिपरसमां स्थित नई कृषि उपज मंडी परिसर में कुछ व्यापारियों के गोदाम बने हुए हैं। इनमें से व्यापारी वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल निवासी एसपी कोठी के पास का कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से गोदाम हैं। इस गोदाम में सोयाबीन की बोरियां रखी थी। बीती रात अज्ञात चोर इस गोदाम पर आए और गोदाम के ताले तोडक़र अंदर रखी ११० बोरी सोयाबीन का चुराकर ले गए। यह बोरी करीब ३ लाख रुपए की हैं। मंगलवार सुबह जब व्यापारी गोदाम पर पहुंचा तो गोदाम के ताले टूटे हुए थे और अंदर रखी ११० बोरी गायब मिली। मामले की सूचना व्यापारी ने मंडी प्रबंधन को दी जिसके बाद मंडी प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैं।
खुलकर सामने आई मंडी प्रबंधन की लापरवाही
यहां बता दें कि मंडी परिसर के अंदर यह घटना आसानी से संभव नही हैं। क्योंकि घटना में चोर एक या दो बोरी नही बल्कि ११० बोरी चुराकर ले गए हैं। इसके लिए चोर अपने साथ वाहन भी लाए होंगे। मंडी का मुख्य गेट पर देर रात के बाद ताला लग जाता हैं। इसके बाद वह ताला कैसे खुला रहा और मंडी कार्यालय में सो रहे दो चौकीदार धर्मेन्द्र श्रीवास्तव व एक अन्य को इस घटना के बारे में कोई भनक तक नही लगी। इसी को लेकर व्यापारियों ने मंडी में २५ जनवरी से अनिश्चितकालीन काम बंद कर दिया हैं। व्यापारियों का कहना हैं कि चोरी की घटना का खुलासा होने के बाद खरीदी शुरू की जाएगी।