
पड़ोरियों पर आरोप लगातीं मृतका की बेटियां।
शिवपुरी. जिले के रन्नौद क्षेत्र के पांडेपुर में बुधवार रात एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृत महिला की बेटियों का आरोप है कि पड़ोसियों ने पहले उनकी मां से मारपीट की और फिर उसे जबरन जहर पिला दिया, जिससे मां की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के पांडेपुर निवासी विमला पत्नी रामङ्क्षसह केवट ने बीती रात संदिग्ध हालत में जहर गटक लिया और उसकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने से पहले मौत हो गई। विमला की बड़ी बेटी रवीना केवट का कहना है कि वह दो दिन पहले ही हॉस्टल से गांव लौटी थी। गुरुवार को उसकी मां कॉलेज में उसका दाखिला कराने वाली थीं। बुधवार रात करीब 8.30 बजे वह अपनी छोटी बहन पूनम और मां के साथ घर पर थी। तभी पड़ोसी मनोज चंदेल, रघुवीर चंदेल, सोना, छोटू, जगराम, राजू हाथों में लाठियां लेकर पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलोंच शुरू कर दी। जब मां विमला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठियों से हमला कर दिया। मनोज चंदेल ने उनकी मां के पेट में लात मारी और सिर में लाठी मारी जिससे वह गिर गईं। इसके बाद उनके मुंह में जबरन जहरीली दवा डाल दी गई और सभी आरोपी भाग निकले। इस हमले में रवीना और पूनम के साथ भी मारपीट की गई। परिजन विमला को गंभीर हालत में रन्नौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें कोलारस रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था और बीती रात भी मारपीट हुई। क्षुब्ध होकर महिला ने जहर गटक लिया। अभी मर्ग कायम कर लिया है। जांच व बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ दुष्प्रेरणा का केस दर्ज किया जाएगा।
अरविंद सिंह चौहान, थाना प्रभारी
Updated on:
07 Aug 2025 11:34 pm
Published on:
07 Aug 2025 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
